China Covid Death: चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार (14 जनवरी) को केवल एक महीने में कोविड से होने वाली लगभग 60,000 मौतों की सूचना दी. चीन सरकार ने पिछले महीने दिसंबर की शुरुआत में ढील दी थी. उसके बाद से कोरोना की वजह से हुई मौतों को लेकर ये पहली बड़ी गिनती सामने आई है.  


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा प्रशासन ब्यूरो के प्रमुख जिओ याहुई ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन ने 8 दिसंबर, 2022 और इस साल 12 जनवरी के बीच 59,938 कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की. यह आंकड़ा केवल चिकित्सा सुविधाओं में दर्ज की गई मौतों को ही दिखाता है, जबकि कोरोना से हुई मौतों के और अनगिनत मामले होंगे. जो अब तक सामने नहीं आए हैं. 


जीरो कोविड पॉलिसी को हटा दिया था


एक महीने में हुई 60 हजार मौतों में 5,503 मामले ऐसे है, जिनकी मौत सांस लेने में आई कठिनाइयों की वजह से हुई थी. इसके अलावा 54 हजार 435 केस ऐसे हैं, जिनकी मौत कोरोना के अलावा और अन्य तरह की बीमारियों से ग्रसित थे. चीन में दिसंबर की शुरुआत में अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को हटा दिया था, जिसके बाद से चीन पर वायरस से होने वाली मौतों की संख्या को कम करने का आरोप लगाया गया है.


WHO रख रहा था डेटा


चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार (11 जनवरी) को जोर देकर कहा कि सटीक संख्या पर ध्यान देना जरूरी नहीं था. बीजिंग ने पहले कोविड से होने वाली मौतों को कैटिगराइज करने के लिए अपने काम करने वाले सिस्टम को संशोधित किया था. उन्होंने कहा कि यह केवल उन लोगों की गणना करेगा जो विशेष रूप से वायरस के कारण सास लेने की वजह से मर गए थे. लेकिन इसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि ये परिभाषा बहुत ही अजीब है.


डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने कहा था कि WHO चीन से हॉस्पिटल में भर्ती होने और मौतों के बारे में अधिक तेज़, नियमित, विश्वसनीय डेटा के साथ-साथ .वायरल सीक्वेंसिंग" जारी रख रहा था. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार (14 जनवरी) को कहा कि मरने वालों की औसत आयु 80.3 साल थी, जिसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के 90 फीसदी से अधिक लोग थे. चीन में 60 साल से अधिक आयु के लाखों लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें:Pakistan Election: पाक चुनाव आयोग ने सिंध सरकार की अपील को किया खारिज कहा- 'तय समय पर ही होगा इलेक्शन'