चीन का बेकाबू हो चुका 'लांग मार्च 5बी' रॉकेट तेजी से धरती की ओर आ रहा है. ये रॉकेट आज किसी भी वक्त धरती के किसी भी हिस्से में गिर सकता है. पिछले महीने ये रॉकेट देश के अंतरिक्ष स्टेशन से प्रक्षेपित किया गया था. रॉयटर यूरोपीय और अमेरिकी ट्रैकिंग केंद्रों की ओर से कहा जा रहा है कि इस बेकाबू रॉकेट के अवशेषों का आज रविवार को वायुमंडल में प्रवेश करने की संभावना है. कुछ वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया है कि न्यूजीलैंड के आसपास रॉकेट कहीं भी गिर सकता है. 


अमेरिका का रक्षा विभाग गिरते रॉकेट के मलबे पर नजर बनाए हुए है. चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि बेकाबू रॉकेट के कुछ हिस्से समुद्र में गिरेंगे. उनका ये भी कहना है कि रॉकेट के वायुमंडल में प्रवेश करते ही इसके टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे.


मिशन पूरा कर लौटा रॉकेट
चीन ने 29 अप्रैल को 'लांग मार्च 5बी' मिशन के तहत हाइनान द्वीप से ये रॉकेट लॉन्च किया था. रॉकेट एक मॉड्यूल लेकर स्पेस स्टेशन तक गया था. मॉड्यूल को तय कक्षा में छोड़ने के बाद इसे नियंत्रित तरीके से धरती पर लौटना था. रॉकेट का वजन करीब 18 टन है. पिछले कई दशकों में पृथ्वी के वायुमंडल में अनियंत्रित होकर गिरने वाली ये सबसे बड़ी चीज है.


खतरे को भांपकर अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देश इसपर नजर बनाए हुए हैं. चर्चा ये भी थी कि अमेरिका इस रॉकेट को गिरने से पहले ही नष्ट कर सकता है लेकिन अमेरिकी रक्षा मंत्री ने इससे इनकार किया है. रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा, "इस रॉकेट को नष्ट करने की कोई योजना नहीं है. हम आशा करते हैं कि ये उस जगह गिरेगा जहां किसी को कोई नुकसान न हो."


वहीं चीन से भरोसा दिया गया है कि वायुमंडल में प्रवेश करते ही रॉकेट के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. आमतौर पर रॉकेट का मलबा पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने पर जल जाता है. हालांकि उसका भी कुछ हिस्सा बच जाने की संभावना होती है. जो पृथ्वी की सतह तक पहुंचता है. अमूमन ये टुकड़े बहुत छोटे होते हैं. 


ये भी पढ़ें


WHO ने आपातकालीन उपयोग के लिए चीन की साइनोफर्म Covid19 वैक्सीन को किया सूचीबद्ध 


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा- ‘मुश्किल दौर’ से गुजर रहे हैं भारत-चीन संबंध, अभी तक पूर्ण सैन्य वापसी नहीं