बीजिंग: चीन ने सरकारी कंपनी 'सिनोफार्म' द्वारा विकसित कोरोना वायरस के टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है. 'सिनोफार्म' ने बुधवार को कहा था कि उसका टीका जांच के अंतिम और तीसरे चरण के नतीजों के अनुसार, संक्रमण से बचाव में 79.3 फीसदी प्रभावी पाया गया है. चीनी अधिकारियों ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों की तुलना में 'सिनोफार्म' के नतीजे 50 फीसदी बेहतर हैं.


अमेरिका के 'फाइजर' और 'मॉर्डना' के टीके को अधिकृत करने के बाद चीन ने अपने देश में बनाए जा रहे टीकों में से एक को मंजूरी दी है. ब्रिटेन ने 'ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका' के कोविड-19 के टीके को भी मंजूरी दे दी थी, जिसके पहले टीके वहां सोमवार को लगाए गए.


चीन की सरकार द्वारा संचालित दवा कंपनी 'सिनोफार्म' उन पांच चीनी कंपनियों में शुमार है, जो टीका बनाने की वैश्विक दौड़ में शामिल हैं. कोविड-19 से दुनियाभर में अभी तक 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.


अब तक 8 करोड़ से ज्यादा संक्रमित
फिलहाल दुनियाभर में 8 करोड़ 30 लाख 45 हजार मामले सामने आए हैं. संक्रमण के कारण 18 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के तकरीबन 2 करोड़ 23 लाख 82 हजार एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. फिलहाल अभी तक 5 करोड़ 88 लाख 52 हजार से ज्यादा संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.


वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अमेरिका सबसे आगे है. अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 20,216,991 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कोरोना से अब तक 350,778 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11,998,794 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण के दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.


चीन में 87 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन अभी सिर्फ 356 लोग ही संक्रमित हैं. 82,037 लोग ठीक हो चुके हैं. 4,634 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 24 नए केस आए हैं.


ये भी पढ़ें-
असरदार फेस मास्क बनाने का निकाला तरीका, मुंह से निकली सांसों के बारे में लग सकेगा पता

गजब: 65 साल के व्यक्ति के पांव की नब्ज चेक करते हुए डॉक्टरों को सुनाई दिया गाना, जानें कैसे