Omicron In China: चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में हाल ही में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का पहला मामला सामने आया. इसे लेकर चीन ने कनाडा को जिम्मेदार ठहराया है. चीन का कहना है कि बीजिंग में ओमिक्रोन का पहला केस कनाडा से भेजे गए एक पार्सल की वजह से सामने आया.


रिपोर्ट में कहा गया है कि पहला ओमिक्रोन का मामला कनाडा से भेजे गए एक अंतरराष्ट्रीय दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) के कारण उनके यहां देखने को मिला है और यह उत्तरी अमेरिका और सिंगापुर में पाए गए स्ट्रेन के समान ही देखा गया है. अधिकारियों ने कहा है कि पार्सल के बाहरी हिस्से से लेकर उसकी आंतरिक सतह और मेल के कागजात पर ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण का पता चला है.


बता दें कि 15 जनवरी को चीन की राजधानी बीजिंग में ओमिक्रोन से संक्रमित पहला मरीज पाया गया था, जिसे 11 जनवरी को एक अंतरराष्ट्रीय मेल मिला था. उसे 7 जनवरी को कनाडा से भेजा गया था और इसे अमेरिका और हांगकांग से बीजिंग शिफ्ट किया गया था.


बीजिंग में ओमिक्रोन का पहला मामला


वहीं, शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी से महज कुछ हफ्ते पहले बीजिंग में ओमिक्रोन का पहला मामला आने के बाद चीन ने राष्ट्रीय राजधानी में वायरस रोधी उपाय सख्त कर दिए हैं. सरकारी मीडिया ने बताया कि शनिवार को ओमिक्रोन वेरिएंट के संक्रमण का मामला आने के बाद संक्रमित जहां-जहां गया था, वहां के 13 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है. वहीं संक्रमित जिस अपार्टमेंट में रहता है और जहां पर उसका कार्यालय है, उन इमारतों को सील कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- 


UAE में यमन के हूती विद्रोहियों ने अबुधाबी एयरपोर्ट पर किया बड़ा हमला, दो भारतीयों समेत 3 की मौत


Covid- 19 Cases In China: बीजिंग में ओलंपिक शुरू होने से पहले कोरोना बिगाड़ रहा खेल, 2 साल में सबसे ज्यादा मामले दर्ज