Canada Plane Crash: कनाडा के सुदूर उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र फोर्ट स्मिथ के पास मंगलवार (23 जनवरी) को एक छोटा एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. एयरक्राफ्ट का फोर्ट स्मिथ के पास उड़ान भरने के बाद यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया. इसके बाद श्रमिकों को ले जा रहा एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.


कनाडा में क्रैश हुआ प्लेन खनन कंपनी रियो टिंटो की डियाविक हीरा खदान की ओर जा रहा था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8:50 बजे (स्थानीय समय) फोर्ट स्मिथ के पास उड़ान भरी. हालांकि, इसके कुछ देर बाद उसका संपर्क टूट गया. दुर्घटना के बाद प्लेन को खोजा गया, जिसके बाद प्लेन स्लेव नदी के पास पाया गया.


हमारी कंपनी को काफी नुकसान हुआ- रियो टिंटो के मुख्य कार्यकारी
प्लेन के मालिक नॉर्थवेस्टर्न एयर लीज ने कहा कि उसके बेड़े में दो प्रकार के ब्रिटिश एयरोस्पेस जेटस्ट्रीम मॉडल हैं, दोनों की क्षमता 19 यात्रियों की है. इस पर एक बयान में रियो टिंटो के मुख्य कार्यकारी जैकब स्टॉशोल्म ने कहा दुर्घटना से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. स्टॉशोल्म ने कहा, "हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हादसे के पीछे की वजह क्या थी. इसके लिए हम जांच टीम की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं. कैनेडियन सशस्त्र बलों के एक सार्वजनिक मामलों के अधिकारी मैक्सिम क्लिच ने रॉयटर्स के हवाले से कहा कि बचाव और खोज अभियान के लिए रॉयल कैनेडियन वायु सेना के तीन स्क्वाड्रन को घटनास्थल पर भेजा गया था.


दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना
नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज प्रीमियर आरजे सिम्पसन ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "भारी मन से मैं उन लोगों के परिवारों, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जो आज फोर्ट स्मिथ के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुए नॉर्थवेस्टर्न एयर विमान में सवार थे."


रॉयटर्स के मुताबिक, नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज के मुख्य कोरोनर गार्थ एगेनबर्गर ने मौतों की पुष्टि की, लेकिन कहा कि जब तक परिवार के सदस्यों को सूचित नहीं किया जाता तब तक अधिकारी अधिक जानकारी नहीं देंगे.


ये भी पढ़ें:Canada Study Permit: कनाडा ने विदेशी छात्रों पर क्यों लगाया प्रतिबंध, क्या भारतीय छात्रों पर पड़ेगा इसका असर