Canada Hindu Temple: कनाडा में मंगलवार (31 जनवरी) को हिंदू मंदिर पर हमला किया गया. ये हमला कनाडा के ब्रैम्पटन प्रांत में गौरी शंकर मंदिर पर किया गया. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने मंदिर की दीवारों पर भारत-विरोधी इमेज बनाए और साथ ही तोड़फोड़ भी की. इस हमले के बाद से स्थानीय भारतीय समुदाय के बीच आक्रोश फैल गया.

हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद वहां की मौजूदा सरकार के भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा में हुई इस घटना पर प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए ओटावा सरकार और जस्टिन ट्रूडो को मुद्दे को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को ट्वीट भी किया.

भारतीय मूल के सांसद ने किया ट्वीट

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने ट्वीट में लिखा कि ब्रैम्पटन में मौजूद गौरी शंकर मंदिर पर हमला कनाडा में हिंदू और भारत विरोधी समूहों की ओर से हिंदू मंदिरों पर किए गए हमलों में नया है. सोशल मीडिया पर फैलाए गए नफरत के बाद अब हिंदू मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं, अब इसके आगे क्या? मैं कनाडा सरकार से इसे गंभीरता से लेने की मांग करता हूं. कनाडा में 100 साल पहले से ही हिंदू लोगों का आगमन शुरू हो चुका था. हाल में एक पॉपुलेशन स्टैटस्टिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो दशकों में कनाडा की कुल आबादी में हिंदुओं की संख्या 1 फीसदी से बढ़कर 2.3 फीसदी हो गई है. वर्तमान में कनाडा में हिंदुओं कि कुल आबादी 8 लाख 30 हजार है.

पहले भी हो चुके है हमले

पिछले साल जुलाई में कनाडा के रिचमंड हिल में विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी के मूर्ति को तोड़ने का मामला सामने आया था. वही सितंबर 2022 में कनाडा के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को कथित खालिस्तानी हमलावरों ने भारत विरोधी भद्दी इमेज मंदिर की दीवारों पर बना दी थी. 

ये भी पढ़ें:Peshawar Mosque Blast: क्या पाकिस्तान में हो रहे बम धमाके लिए पूर्व पीएम इमरान खान हैं जिम्मेदार? जानें हमले के पीछे की खास वजह