लंदन: ब्रिटेन चुनाव के आधिकारिक एग्जिट पोल के अनुसार प्रधानमंत्री टेरीजा मे की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी बेहद अहम आम चुनावों में अपनी संसदीय बहुमत खो देगी. इससे त्रिशंकु (Triangular) संसद की स्थिति पैदा हो सकती है और ब्रेग्जिट में भी देरी हो सकती है. बीती शाम मतदान पूरा होने के बाद यह एग्जिट पोल जारी किया गया.


कुल 650 सीटों पर हुए चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी हाउस ऑफ कॉमन्स में बहुमत हासिल करने के जादुई आंकड़े 326 से पीछे है. एग्जिट पोल में उसे 314 सीटें मिलने का अनुमान है. साल 2015 के आम चुनाव में उसने 331 सीटें हासिल की थीं. हालिया नतीजों से त्रिशंकु संसद के संकेत मिलने लगे हैं.


बीबीसी (आईटीवी) स्काई चैनल के लिए किए एनओपी-आईपीएसओएस एमओआरआई के पोल के अनुसार जेरेमी कोर्बिन के नेतृत्व वाली विपक्षी लेबर पार्टी को साल 2015 की 232 सीट की तुलना में 266 सीटें मिलने का अनुमान है.