British PM Race: ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में विदेश सचिव (Foreign Secretary) लिज ट्रस (Liz Truss) भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश मंत्री ऋषि सनक (Rishi Sunak) पर अपनी बढ़त को बरकरार रखा है. लिज ट्रस ने नए YouGov सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पूर्व चांसलर ऋषि सुनक से 24 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है.


कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के सदस्यों ने गुरुवार को सनक और ट्रस को पार्टी के नेतृत्व प्रतियोगिता के अंतिम चरण में भेजने के लिए मतदान किया. सर्वे के अनुसार, पार्टी से सदस्यों द्वारा दोनों में से एक को अब  4 अगस्त से सितंबर की शुरुआत तक चलने वाले मतपत्र में प्रधानमंत्री पद के लिए चुना जाएगा. इससे पहले, YouGov सर्वे के आंकड़े दावा कर रहे थे कि ट्रस सनक को 19 अंकों से हरा देगीं. 


ताजा सर्वे में किया गया ये दावा


ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल दोनों ही उम्मीदवारों ने उनके ग्रीष्मकालीन अभियान के शुरुआत की घोषणा कर दी थी. टोरी सदस्यों पर YogGov के नए सर्वे में सामने आया है कि ट्रस ने सुनक पर अपनी बढ़त को बरकार रखा है. ताजा सर्वे के मुताबिक, 31 फीसदी सदस्यों ने ऋषि सुनक के पक्ष में वोट करने का इरादा किया है, जबकि 49 फीसदी सदस्य लिज ट्रस के पक्ष में वोटिंग करने का मन बना चुके हैं.


वहीं 15 प्रतिशत सदस्यों ने अभी तय नहीं किया है कि वो किसके पक्ष में वोटिंग करेंगे. वहीं 6 फीसदी सदस्यों ने अपनी पसंद बताने से इनकार कर दिया. ताजा सर्वे के आधार पर वर्तमान में लिज ट्रस को 62 फीसदी और उनके प्रतिद्विंदी ऋषि सनक को 38 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं. इस सर्वे के अनुसार विदेश सचिव को 24 अंकों की बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. 


टीवी डिबेट में भिड़े सनक और ट्रस


गौरतलब है कि ब्रिटेन में अगले प्रधानमंत्री बनने के दावेदार ऋषि सुनक और लिज ट्रस  के बीच टीवी बहस के लाइव प्रदर्शन के दौरान एंकर बेहोश होकर गिर गई थी. जिसके बाद डिबेट को आधे घंटे तक रोक दिया गया था. डिबेट फिर के दौरान पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनाक और विदेश मंत्री लिज ट्रस इस लाइव डिबेट में एक दूसरे से टैक्स के मुद्दे पर भिड़ रहे थे.


इसे भी पढ़ेंः-


Baghdad Protest: श्रीलंका के बाद प्रदर्शनकारियों ने इराकी संसद भवन पर किया कब्जा, PM मुस्तफा ने की शांति की अपील


Monkeypox Guidelines: 21 दिन का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखने की सलाह - मंकीपॉक्स के लिए सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश