सिट्टवे: म्यामांर सरकार ने कहा कि देश के रखाइन प्रांत में एक मस्जिद के पास बम विस्फोट हुआ है और 20 मकानों में आगजनी की घटना हुई है. क्षेत्र में हिंसा की यह ताजा घटना है. गौरतलब है कि पिछले एक महीने में लाखों की संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों ने क्षेत्र से पलायन किया है.
वहीं, कुछ ही दिन पहले म्यामांर की नेता आंग सान सू ची ने घोषणा की थी कि सेना ने बॉर्डर से सटे इलाके में अपना अभियान रोक दिया है. सेना ने दावा किया था कि वह रोहिंग्या चरमपंथियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही है जिन्होंने 25 अगस्त को पुलिस चौकियों पर हमला किया था.
सरकार की सूचना कमिटी ने एक बयान में कहा कि आगजनी की ताजा घटनाएं मुगडाव के कयेन चाउंग गांव में बीती रात हुई. हालांकि विस्फोट और आगजनी की घटना में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है.