काबुल: अफगानिस्तान के परवान प्रांत में आत्मघाती बम धमाके में 24 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए. धमाका राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में हुआ. धमाके के समय गनी रैली में मौजूद थे. परवान अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अब्दुल कासिम संगिन ने कहा, "मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं."


गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और रैली स्थल के नजदीक पुलिस चौकी में बम लगाकर धमाका कर दिया. हालांकि गनी को कोई चोट नहीं आई. किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.