Obama Personal Chef: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी शेफ की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. 45 वर्षीय टैफारी कैंपबेल का शव मार्था वाइनयार्ड की एक झील से बरामद किया गया. स्थानीय पुलिस ने बराक ओबामा के निजी शेफ के शव मिलने की पुष्टि की है. 


दरअसल, पुलिस को टैफारी कैंपबेल के साथी ने सूचना दी कि वह रविवार की रात को पानी में गए लेकिन वापस नहीं आए. इसके तुरंत बाद से उनकी खोजबीन शुरू हो गई. घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि टैफारी कैम्पबेल पानी में डूब गए हैं लेकिन उनका शव नहीं मिल पाया है. 


ओबामा परिवार ने किया दुख व्यक्त 


सोमवार को पुलिस ने टैफारी कैम्पबेल के शव को झील के अंदर से बरामद किया. बराक और मिशेल ओबामा ने अपने शेफ की मौत पर दुख व्यक्त किया है. पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने सोमवार को एक बयान में कहा, वह व्हाइट हाउस में एक सहायक शेफ थे और 2016 में ओबामा का दूसरा कार्यकाल पूरा होने के बाद वह परिवार के लिए काम करने आए थे. 


पर्सनल शेफ से जुड़ी यादें की साझा 


ओबामा परिवार ने टैफारी कैंपबेल की मौत पर कहा कि व्हाइट हाउस में उसके क्रिएटिव फूड और आइडिया ने सभी को जोड़े रखा, उसके बाद हम लगातार संपर्क में रहे. हम परिवार से इस कदर घुल मिल गए थे कि राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें निजी तौर पर काम करने को कहा. ऐसे में वह 2016 के बाद से ओबामा परिवार के साथ काम कर रहे थे.


पुलिस ने की शव मिलने की पुष्टि 


पुलिस ने कहा कि गोताखोरों ने रविवार को कैंपबेल की तलाश शुरू की, जब उन्हें फोन आया कि एक पुरुष पानी में डूब गया. पुलिस ने बताया कि कैंपबेल का शव सोमवार को एडगारटाउन ग्रेट पॉन्ड से बरामद किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, बराक ओबामा साल 2008 से 2016 तक अमेरिका के जब राष्ट्रपति थे, उस दौरान उनके साथ टैफारी कैंपबेल ने काम किया था. इसके बाद उन्होंने ओबामा के निजी शेफ के तौर पर काम किया.


ये भी पढ़ें: Singapore Death Penalty: सिंगापुर में 20 साल बाद किसी महिला को दी जाएगी फांसी, जानें उसका जुर्म