Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है और 200 से अधिक पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों और सुरक्षा एजेंटों को बंधक बना लिया है. BLA ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसमें से अब सिर्फ 24 घंटे बाकी हैं.

संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तान ने कैदियों की अदला-बदली पर कदम नहीं उठाया, तो बंधकों को मार दिया जाएगा. बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा है कि हमारे पास ताकत और संकल्प है.

BLA का बयानBLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि BLA के स्वतंत्रता सेनानी पिछले 24 घंटों से जाफर एक्सप्रेस पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाए हुए हैं. 200 से अधिक पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मी, खुफिया एजेंट और अर्धसैनिक बलों के जवान BLA की हिरासत में हैं. इन बंधकों पर बलूचिस्तान में जबरन गायब करने, न्यायेतर हत्याओं और संसाधनों की लूटपाट में शामिल होने के आरोप हैं. BLA के अनुसार, पाकिस्तान सरकार अपने सैन्य कर्मियों की जान बचाने के लिए गंभीर नहीं है और जानबूझकर विलंब करने की रणनीति अपना रही है.

BLA का अल्टीमेटम – "हर घंटे पांच बंधकों को दंडित किया जाएगा"BLA ने कहा, "यदि पाकिस्तान अगले 24 घंटे में कैदियों की अदला-बदली पर व्यावहारिक कदम नहीं उठाता, तो बंधकों को 'बलूच राष्ट्रीय न्यायालय' में पेश किया जाएगा. उन पर बलूचिस्तान में युद्ध अपराधों, अत्याचार और औपनिवेशिक कब्जे के आरोपों में मुकदमा चलाया जाएगा. मुकदमा शीघ्र, निष्पक्ष और पारदर्शी होगा और दोषी पाए जाने वालों को बलूच राष्ट्रीय कानूनों के तहत दंडित किया जाएगा.हर बीतते घंटे के साथ, पांच बंधकों को सजा दी जाएगी. BLA ने पाकिस्तानी सरकार से दुष्प्रचार बंद करने और वास्तविकता स्वीकार करने को कहा है.

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक – 500 यात्रियों को छोड़ा गयाबता दें कि मंगलवार (11 मार्च, 2025)  को BLA के 100 से अधिक सशस्त्र लड़ाकों ने क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया. हमले के दौरान बम धमाके, भारी गोलीबारी और अफरातफरी मच गई. विद्रोहियों ने महिलाओं और बुजुर्गों को छोड़ दिया, जबकि 200 से अधिक पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया.

यह भी पढ़ें- बीएलए के अल्टीमेटम का आधा टाइम खत्म, सिर्फ 155 बंधकों का रेस्क्यू; PAK सेना के लिए चुनौती बना ये ऑपरेशन