Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च 2025) को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया. इस ट्रेन के 9 डिब्बों में करीब 400 यात्रियों को लेकर क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी. तभी उग्रवादियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया. अब पाकिस्तान इस हमले का ठीकरा भारत पर फोड़ रहा है.
हाईजैक के पीछे भारत का हाथ- पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ट्रेन हाईजैक को लेकर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन से बात करते हुए उन्होंने कहा दावा किया कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ है. उन्होंने कहा कि भारत इन हमलों को अफगानिस्तान के अंदर से संचालित कर रहा है.
'पाकिस्तान के दुश्मन एक्टिव हैं'
राणा सनाउल्लाह से पूछा गया कि क्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूच विद्रोहियों के बीच कोई संबंध है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "भारत यह सब कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है. बलूच विद्रोहियों को अफगानिस्तान में सुरक्षित पनाह मिल जाती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान के दुश्मन एक्टिव हैं. यह न तो कोई राजनीतिक मुद्दा है और न ही किसी एजेंडे का हिस्सा है, बल्कि यह एक साजिश है." उन्होंने कहा कि भारत बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और टीटीपी दोनों का समर्थन करता है."
190 यात्रियों को बचाया गया
सेना और फ्रंटियर कोर सहित सुरक्षा बल क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर एक सुरंग में गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास ट्रेन पर नियंत्रण करने वाले उग्रवादियों का मुकाबला कर रहे हैं. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि जब तक सभी यात्रियों को बचा नहीं लिया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान में अब तक 30 उग्रवादी मारे गए हैं जबकि 190 यात्रियों को बचा लिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती जैकेट पहने कुछ उग्रवादियों ने महिलाओं और बच्चों को जमा कर उन्हें अपने पास बैठने के लिए मजबूर किया. उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावरों के साथ महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी के कारण अभियान को बेहद सावधानी से अंजाम दिया जा रहा है.