बाबा वेंगा भविष्यवाणियों के लिए फेमस हैं. उन्होंने साल 2025 के अगस्त महीने के लिए तीन बड़ी भविष्यवाणी की हैं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, अगस्त में युद्ध, ज्वालामुखी विस्फोट और नाटो या यूरोपीय संघ में विघटन या मतभेद देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा था कि अगस्त 2025 में आसमान से और धरती से आग निकलेगी. हालांकि, इसका मतलब अभी भी स्पष्ट नहीं है.

Continues below advertisement

कुछ लोगों का मानना है कि वह किसी भीषण जंगल की आग की बात कर रही हैं, तो कुछ और लोगों का कहना है कि वह ज्वालामुखी विस्फोट की बात कर रही हैं. आसमान से कोई उल्कापिंड या क्षुद्रग्रह धरती पर गिर भी सकता है. कुछ लोग दुनियाभर के कई हिस्सों में लगी जंगल की आग को भी इससे जोड़ रहे हैं. 

इस अगस्त में बाबा वेंगा ने तीसरी भविष्यवाणी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हाथ एक हो गया था वह फिर से दो टुकड़ों में बंट जाएगा और सब अपने-अपने रास्ते चलेंगे. कुछ लोगों का मानना है कि यह भविष्यवाणी नाटो या यूरोपीय संघ में विघटन या मतभेद का संकेत हो सकता है. कुछ अन्य लोगों का मानना है कि यह यूरोप के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के बीच बढ़ते तनाव का भी संकेत हो सकता है. ये भविष्यवाणियां आज के परिदृश्य से जोड़कर देखी जाएं तो दुनिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, यूरोप में ऊर्जा संकट और लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाएं इन संकेतों को और मजबूत करती हैं.

Continues below advertisement

बाबा वेंगा की पूर्व भविष्यवाणियां जो सच साबित हुईं

बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां समय-समय पर सच होती रहीं.

  • चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना (1986) – उन्होंने एक भयंकर आपदा का संकेत दिया था.
  • सोवियत संघ का विघटन – उन्होंने पहले ही कह दिया था कि सोवियत साम्राज्य बिखर जाएगा.
  • 9/11 हमले को लेकर उन्होंने कहा था कि  दो लोहे के पक्षी टकराएंगे और निर्दोष लोग मारे जाएंगे."
  • सुनामी 2004 – पानी से ढकी जमीन पर हजारों लोग मरेंगे.

इन भविष्यवाणियों के सच होने के कारण ही उनकी 2025 की बातें भी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: पुतिन के साथ मीटिंग कैसी रही? डोनाल्ड ट्रंप ने दिए इतने नंबर कि अमेरिका वाले भी चौंक जाएंगे