अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में इस मीटिंग को बेहद सफल बताया.  ट्रंप ने इस बैठक को 10 में से 10 नंबर दिए और कहा कि बैठक गर्मजोशी से भरी थी, इस दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी.

Continues below advertisement

पुतिन के साथ मीटिंग को लेकर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने कहा - 'आज हमारी बहुत अच्छी मुलाकात हुई. लेकिन देखिए, कोई सौदा तब तक नहीं होता जब तक पूरा सौदा न हो. हमने बहुत प्रगति की है, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या वास्तव में डील होती है. मैं चाहता हूं कि लोग मरना बंद करें.'

Continues below advertisement

पुतिन की तारीफ से गदगद हुए ट्रंप

ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि पुतिन ने उनसे कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी नहीं होता. इस बात पर ट्रंप ने खुशी जताई. ट्रंप ने कहा- मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो युद्ध कभी नहीं होता.

असहमति को गुप्त रखने की बात

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे पुतिन के साथ किसी असहमति को सार्वजनिक करेंगे, तो ट्रंप ने कहा - 'नहीं, मैं ऐसा नहीं करना चाहता. कोई न कोई सार्वजनिक कर देगा तो पता चल जाएगा. लेकिन मैं इसे अभी उजागर नहीं करना चाहता. मैं देखना चाहता हूं कि क्या हम इसे आगे बढ़ा सकते हैं.'

जेलेंस्की से मुलाकात कराने का वादा

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज होस्ट सीन हैनिटी से कहा कि जल्द ही पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की बैठक कराई जाएगी. उन्होंने दावा किया – 'हमें इसे पूरा करने का अच्छा मौका है. यह दो बहुत अहम देशों की एक गर्मजोशी भरी मुलाकात थी. जब वे एक-दूसरे से अच्छे संबंध रखते हैं, तो यह दुनिया के लिए अच्छा होता है. मुझे लगता है कि हम डील के काफी करीब हैं. अब देखना यह है कि यूक्रेन इसे मानता है या नहीं.'

जेलेंस्की को ट्रंप का संदेश

ट्रंप ने पुतिन के साथ शिखर बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए सीधा संदेश दिया- 'समझौता कर लो.' बता दें कि जब ट्रंप ने पुतिन से कहा कि उनके साथ आगे भी मीटिंग होगी तो रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वो मॉस्को में होगी. 

यह भी पढ़ें- रूस से तेल खरीदने के लिए भारत-चीन पर और लगाएंगे टैरिफ? पुतिन के साथ मीटिंग के बाद क्या बोले ट्रंप?