बाबा वेंगा अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सटीक भविष्यवाणियों के कारण उन्हें आज भी याद किया जाता है. उनकी एक भविष्यवाणी अब साल 2026 को लेकर चर्चा में है.
डेली स्टार की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2026 में दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है. यह युद्ध खासकर पश्चिमी देशों को प्रभावित करेगा. भविष्यवाणी के अनुसार, इसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 'दुनिया के स्वामी' बन सकते हैं.
प्राकृतिक आपदाओं और धरती पर प्रभाव
बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2026 बहुत अहम है. इस साल भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. उनका अनुमान है कि इन घटनाओं से धरती का लगभग 7–8% हिस्सा प्रभावित होगा.
एआई और एलियंस से संपर्क
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतनी तेजी से विकसित होगा कि इंसानों की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा. इसके अलावा, नवंबर 2026 के आसपास एक अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर आएगा, जिससे इंसानों का एलियंस के साथ पहला सीधा संपर्क संभव होगा.
क्यों मृत्यु के बाद भी बाबा वेंगा को याद किया जाता है?
बाबा वेंगा ने अपनी जिंदगी में करीब 5079 भविष्यवाणियां कीं. इनमें से कई सच भी साबित हुई हैं. उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी उनकी भविष्यवाणियां लगातार चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
कौन हैं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. 12 साल की उम्र में एक भयंकर तूफान में उनकी आंखों में रेत चली गई और उनकी दृष्टि चली गई. इसके बाद उन्हें भविष्य देखने की चमत्कारी शक्ति प्राप्त हुई. धीरे-धीरे लोग उनके पास अपने भविष्य को जानने आने लगे. उन्होंने करीब 50 साल तक भविष्यवाणियां कीं और 11 अगस्त 1996 को उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें-
अकबर को उसके दरबार में खड़े होकर किसने अपनी मूंछों पर ताव देकर किया चैलेंज, जानें