- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Launch Highlights: शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष रवाना, भेजा भारत के नाम मैसेज, मां की आंखें नम, पिता बोले गर्व है
Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch Highlights: कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गए हैं. वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय होंगे.
बैकग्राउंड
Axiom-4 Mission Launch Highlights: भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज दोपहर 12 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे. यह मिशन भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि शुभांशु इंटरनेशनल...More
भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अब आधिकारिक रूप से अंतरिक्ष की ओर रवाना हो चुके हैं. Falcon 9 रॉकेट ने आज दोपहर 12 बजे Axiom-4 मिशन के चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर सफलतापूर्वक उड़ान भरी. इस ऐतिहासिक लॉन्च के साथ शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा पर निकले हैं और वह ISS पहुंचने वाले पहले भारतीय बनेंगे. रॉकेट के सभी चरण अब तक सफल रहे हैं और क्रू कैप्सूल कक्षा में प्रवेश कर चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Axiom-4 मिशन की सफल लॉन्चिंग पर खुशी जताते हुए सभी अंतरिक्ष यात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया, “हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ शुरू हुए इस सफल मिशन का स्वागत करते हैं. भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर बढ़ रहे हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं. उनके साथ 1.4 अरब भारतीयों की शुभकामनाएं और उम्मीदें जुड़ी हैं. मैं उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं देता हूं."
Axiom-4 मिशन में शामिल तीन देशों भारत, पोलैंड और हंगरी ने अपने-अपने अंतरिक्ष यात्रियों का खर्च स्वयं वहन किया है. स्पेसन्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हंगरी ने 2022 में घोषणा की थी कि वह इस मिशन में अपनी सीट के लिए 100 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है. हालांकि, भारत और पोलैंड ने अभी तक अपने खर्च का खुलासा नहीं किया है.
भारतीय वायुसेना ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा पर ट्वीट करते हुए कहा कि यह मिशन सिर्फ एक उड़ान नहीं, बल्कि भारत के आत्मविश्वास और साहस की पहचान है. IAF ने लिखा, "आसमान से सितारों तक, यह सफर हमारे एयर वॉरियर की ताकत का प्रतीक है. शुभांशु तिरंगे को फिर से धरती से बाहर ले जा रहे हैं. यह 41 साल बाद राकेश शर्मा के मिशन जैसी ऐतिहासिक घड़ी है."
Axiom-4 मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसे भारत की प्रगति और भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा, “यह मिशन भारत के विकसित भारत के शिखर तक पहुंचने का अग्रदूत है.”
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आज Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की उड़ान भरी है. वह राकेश शर्मा के 41 साल बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. शुभांशु ने तिरंगे के साथ भारत का गौरव अंतरिक्ष तक पहुंचाया है. उनके साथ अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के यात्री भी ISS जा रहे हैं. यह मिशन सिर्फ एक वैज्ञानिक उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं और आत्मविश्वास का प्रतीक है. शुभांशु की उड़ान देश के लिए गर्व और प्रेरणा का बड़ा क्षण है.
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत खुशी है. मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि उसका मिशन सफल रहे, भगवान उसे आशीर्वाद दें."
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला अपने बेटे के लिए खुशी से भावुक हो गईं, जिसका वीडियो सामने आया है.
NASA ने जानकारी दी है कि Axiom-4 मिशन का Main Engine Cut-Off (MECO) सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. इसका मतलब है कि रॉकेट के मुख्य इंजन ने अपना काम पूरा कर लिया है और अब अंतरिक्ष यान ऑर्बिट (कक्षा) में प्रवेश कर चुका है.
अंतरिक्ष की उड़ान भरते ही शुभांशु शुक्ला ने यान से भारत को बड़ा मैसेज दिया. उन्होंने कहा, "मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा है, जो बताता है कि पूरा भारत मेरे साथ है. मैं चाहता हूं कि पूरा देश इस खुशी में शामिल हो. जय हिंद."
NASA ने पुष्टि की है कि Axiom-4 मिशन की स्टेज-2 सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो चुकी है. इसका मतलब है कि रॉकेट का दूसरा चरण अब काम कर रहा है और अंतरिक्ष यान तेजी से अपनी निर्धारित कक्षा की ओर बढ़ रहा है.
NASA ने जानकारी दी है कि Axiom-4 मिशन का Main Engine Cut Off (MECO) सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. इसका मतलब है कि रॉकेट का मुख्य इंजन अब बंद हो गया है और अंतरिक्ष यान कक्षा (ऑर्बिट) में प्रवेश कर चुका है. यह लॉन्च प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण होता है, जो बताता है कि यान अब सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष की ओर बढ़ रहा है.
भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान सफलतापूर्वक लॉन्च हो गई है.
भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान अब बस दो मिनटों की दूरी पर है. Axiom-4 मिशन के लॉन्च के लिए अंतिम काउंटडाउन शुरू हो चुका है, और अब दो मिनट से भी कम समय बचा है.
कुछ ही मिनटों में कैनेडी स्पेस सेंटर से शुभांशु शुक्ला और अन्य क्रू मेंबर्स उड़ान भरने वाले हैं. शुभांशु इस मिशन में पायलट की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कमांडर की जिम्मेदारी नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के पास है. यहां देखें लाइव
Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरने से पहले शुभांशु शुक्ला और उनके साथी क्रू मेंबर्स ने लॉन्चिंग की अंतिम प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी सदस्य अपने-अपने विज़र बंद कर रहे हैं और लॉन्च से पहले की आखिरी जांचें पूरी की जा रही हैं.
एक क्रू मेंबर ने बताया कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को ऋतिक रोशन की फिल्म 'Fighter' (2024) का एक गाना सबसे ज्यादा पसंद है. यह फिल्म भी भारतीय वायुसेना और देशभक्ति पर आधारित थी और इसके गाने ने देश के जवानों और युवाओं में जोश भर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर सकते हैं.
भारत की ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान से ठीक पहले स्पेसएक्स स्पेसक्राफ्ट के अंदर की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने स्पेस सूट में पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. उनके साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री भी अपनी-अपनी सीटों पर बैठे हैं. सभी लॉन्च के लिए बिलकुल तैयार और शांत दिख रहे हैं.
Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग से पहले स्पेस स्ट्रैटेजिस्ट पीके घोष ने कहा कि यह दिन भारत और हर नागरिक के लिए बहुत खास है. उन्होंने कहा कि शुभांशु शुक्ला का यह मिशन आने वाले गगनयान मिशन के लिए एक बड़ी तैयारी है. पीके घोष ने कहा, “जब गगनयान मिशन लॉन्च होगा, तब शुभांशु शुक्ला ही अकेले ऐसे व्यक्ति होंगे जिनके पास अंतरिक्ष का अनुभव होगा. वो ही उस मिशन को लीड करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, "मैं NASA को सलाम करता हूं जिन्होंने इतना अच्छा अंतरिक्ष यात्री चुना. मुझे पूरा भरोसा है कि शुभांशु सफलता के साथ लौटेंगे और भारत के लिए ये एक नया मुकाम होगा.”
Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग से पहले पहली दो लीक जांचें सफलतापूर्वक पूरी हो गई हैं. इसके बाद अंतरिक्ष यान का साइड हैच सुरक्षित रूप से बंद कर दिया गया है. यह लॉन्च की तैयारियों का एक अहम संकेत है. अब अगला कदम फाइनल चेक और फिर लॉन्च होगा. सब कुछ अब तक ठीक चल रहा है.
अंतरिक्ष की ऐतिहासिक उड़ान से पहले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुबह शुभांशु से व्हॉट्सएप कॉल पर बात हुई और दही चीनी खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं. परिवार के एक सदस्य ने कहा, “हम सब भावुक हैं लेकिन डरे नहीं हैं. हमें इस पल का बेसब्री से इंतजार था. यह हमारे लिए गर्व का मौका है. शुभांशु इस मिशन को लेकर पूरी तरह तैयार और आत्मविश्वास से भरे हैं.”
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस वक्त गर्व, खुशी और उत्साह की लहर है. शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “यह उपलब्धि सिर्फ लखनऊ ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उनका मिशन आज दोपहर 12 बजे के आसपास लॉन्च होने वाला है. हम सभी बहुत उत्सुक हैं. यह पल हमारे लिए बहुत खास है. हमारा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है.”
Axiom-4 मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्री ISS की ओर रवाना होंगे. भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट होंगे, जबकि नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन कमांडर की भूमिका निभाएंगी. पोलैंड के स्लावोस्ज उज़्नान्स्की-विस्नेवस्की और हंगरी के टिबोर कापू इस मिशन में स्पेशलिस्ट के रूप में शामिल हैं.
Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की उड़ान भरने जा रहे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर उनके घर में खुशी और गर्व का माहौल है. शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने बेटे की उपलब्धि पर भावुक होते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश और मोहल्ले के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा, “यह हमारे और हर किसी के लिए गर्व का पल है. पूरे शहर में पोस्टर लगे हैं. हर कोई खुश है कि हमारे त्रिवेणी नगर से कोई इतना ऊंचा उड़ान भरने जा रहा है. हमारी ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद उसके साथ हैं.”
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन लॉन्च से पहले कहा कि यह मिशन देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है और उन्होंने लोगों से सफलता के लिए प्रार्थना करने की अपील की. उन्होंने कहा, “तारे भी हासिल किए जा सकते हैं.”
Axiom-4 मिशन का मकसद सिर्फ अंतरिक्ष यात्रा नहीं, बल्कि विज्ञान और रिसर्च को आगे बढ़ाना भी है. Axiom-4 के ज़रिए भारत, अमेरिका, पोलैंड, हंगरी, सऊदी अरब, ब्राजील, नाइजीरिया, UAE और यूरोप के देशों के प्रतिनिधि करीब 60 वैज्ञानिक प्रयोग और गतिविधियां करेंगे. इनमें मानव शरीर पर माइक्रोग्रैविटी का असर, नई तकनीकों की टेस्टिंग और पृथ्वी की निगरानी जैसे अहम काम शामिल हैं.
Axiom-4 मिशन एक निजी अंतरिक्ष यात्रा है, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए भेजी जा रही है. यह मिशन खास है क्योंकि इसमें भारत, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, जो करीब 40 साल बाद एक बार फिर मानव अंतरिक्ष मिशन में हिस्सा ले रहे हैं.
स्पेसएक्स ने जानकारी दी है कि Axiom Space के Ax-4 मिशन की लॉन्चिंग के लिए मौसम 90 फीसदी तक अनुकूल है. स्पेसएक्स ने एक्स पर लिखा, "Axiom Space के Ax-4 मिशन को बुधवार को स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च करने के लिए सब कुछ ठीक नजर आ रहा है और मौसम 90 फीसदी अनुकूल है."
स्पेस मिशन की लॉन्चिंग को लेकर पूरा देश उत्साहित है. लखनऊ से लेकर दिल्ली और बेंगलुरु तक, लोगों की निगाहें शुभांशु की इस उड़ान पर टिकी हैं. सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं दी जा रही हैं. लोग उनके लिए मंगल कामनाएं कर रहे हैं.
Axiom-4 मिशन के दौरान सभी अंतरिक्ष यात्री ISS पर करीब 14 दिन बिताएंगे, जहां वे विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी गतिविधियों में भाग लेंगे. पूरे देश की निगाहें इस गौरवपूर्ण मिशन पर टिकी हैं.
Axiom-4 Space Mission के लिए यह यान लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद गुरुवार को शाम करीब 4:30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से डॉक करेगा. इस ऐतिहासिक मिशन के साथ शुभांशु शुक्ला ISS जाने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे.
भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर Axiom-4 मिशन आज दोपहर लगभग 12 बजे अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भरने वाला है. पूरे देश की उम्मीदों उनसे जुड़ी हुई हैं.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- विश्व
- Shubhanshu Shukla Axiom-4 Launch Highlights: शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष रवाना, भेजा भारत के नाम मैसेज, मां की आंखें नम, पिता बोले गर्व है