Axiom Mission-4: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार (24 जून 2025) को घोषणा की कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) लेजाने वाले एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रक्षेपण अब 25 जून को होगा. नासा के एक बयान में कहा गया, ‘‘नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन ‘एक्सिओम मिशन 4’ के प्रक्षेपण के लिए बुधवार 25 जून को उड़ान भरेगा.

एक्सिओम मिशन-4 एक प्राइवेट स्पेस उड़ान है, जिसे एक्सिओम स्पेस, नासा और स्पेसएक्स मिलकर संचालित कर रहे हैं. इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 14 दिन बिताएंगे, जहां वह माइक्रोग्रैविटी और जीव विज्ञान से जुड़े प्रयोग करेंगे. तड़के का लक्ष्य निर्धारित किया है.’’

एक्सिऑम-4 कॉर्मशियल मिशनएक्सिऑम-4 कॉर्मशियल मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जिसमें शुक्ला मिशन पायलट हैं और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ हैं.इस मिशन के तहत प्रक्षेपण मूलतः 29 मई को होना था लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन के रिसाव और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के पुराने रूसी मॉड्यूल में भी रिसाव होने का पता चलने के बाद पहले इसे आठ जून, फिर 10 जून और फिर 11 जून के लिए टाल दिया गया.

19 जून के लिए टाला गया था मिशनइसके बाद प्रक्षेपण की योजना फिर 19 जून के लिए टाल दी गई और फिर नासा की तरफ से रूसी मॉड्यूल में मरम्मत कार्यों के बाद कक्षीय प्रयोगशाला के संचालन का आकलन करने के लिए प्रक्षेपण की तिथि 22 जून तय की गई.यह मिशन फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के ‘लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए’ से प्रक्षेपित किया जाएगा.नासा ने कहा कि ‘डॉकिंग’ समय गुरुवार (26 जून 2025) को लगभग सुबह सात बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे) होगा.

Axiom-4 मिशन के बारें में खास बातअमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक्सिओम मिशन-4 एक प्राइवेट स्पेस उड़ान है, जिसे एक्सिओम स्पेस, नासा और स्पेसएक्स मिलकर ऑपरेट कर रहे हैं. इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पूरे 2 हफ्ते यान 14 दिन बिताएंगे, जहां वह माइक्रोग्रैविटी और बायो साइंस से जुड़े एक्पेरिमेंट करेंगे.