Iran Attack Qatar: कतर की राजधानी दोहा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ईरान ने सोमवार रात वहां स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल उदैद एयर बेस पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया. हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें दोहा के प्रसिद्ध विलाजियो मॉल में विस्फोटों की आवाज सुनाई पड़ते ही लोग डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आए. पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी घबराकर मॉल से बाहर निकलते दिखाई दिए.

अमेरिका के परमाणु ठिकानों पर हमले के जवाब में ईरानी कार्रवाईईरान ने यह मिसाइल हमला अमेरिका द्वारा उसकी परमाणु साइट्स पर किए गए हालिया हमलों के जवाब में किया. ईरानी सरकार ने इसे एक "निर्णायक जवाबी कार्रवाई" बताया है. ईरानी सरकारी टेलीविजन ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि लक्ष्य अमेरिकी बल थे जो कतर में तैनात हैं. यह कदम खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका-ईरान तनाव को और गहरा कर गया.

कतर की सतर्कता, मिसाइल इंटरसेप्ट, कोई हताहत नहींकतर के विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईरान ने कुल 19 मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक मिसाइल अमेरिकी बेस से टकराई, लेकिन समय रहते मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया जिससे कोई बड़ा नुकसान या हताहत नहीं हुआ. इसके बावजूद दोहा में नागरिकों में दहशत का माहौल बना रहा.

उड़ानों पर अस्थायी रोक, बाद में बहालहमले के बाद सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कतर में सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया, जिससे कुछ समय के लिए हवाई यातायात प्रभावित रहा. बाद में स्थिति नियंत्रित होने के बाद उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर नागरिकों की चिंताविलाजियो मॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दुनियाभर में लोगों ने कतर में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. वीडियो में दिखाई देने वाली भगदड़ और लोगों का भय देश की राजधानी में तनाव के माहौल को साफ दिखा रहा है.

ट्रंप की युद्धविराम की घोषणा और ईरान का इनकारहमले के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि ईरान और इजरायल "पूर्ण युद्धविराम" पर सहमत हो गए हैं, जिसे अगले 24 घंटों में लागू किया जाएगा. लेकिन ईरान ने इस घोषणा को झूठा बताया और किसी भी तरह के समझौते से साफ इनकार कर दिया.

ईरानी विदेश मंत्री का नरम रुख, लेकिन संघर्ष जारीबाद में ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने एक बयान में कहा कि ईरान की सशस्त्र सेनाओं ने "आखिरी क्षण तक लड़ा" और यह भी संकेत दिया कि अगर इजरायल हमले रोकता है तो ईरान भी प्रतिक्रिया को रोक सकता है. यह बयान ईरान की ओर से एक संभावित शांति संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

इजरायल में फिर मिसाइल हमले की पुष्टि, लोगों को बंकरों में जाने की सलाहहालांकि, संघर्ष थमता नजर नहीं आ रहा. मंगलवार तड़के इजरायली रक्षा प्रणालियों ने एक बार फिर मिसाइल हमलों की पुष्टि की. इसके बाद तेल अवीव प्रशासन ने नागरिकों को बंकरों में शरण लेने की सलाह दी. यह नया हमला कतर में हुए पहले हमले के कुछ ही घंटों बाद सामने आया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हालात अब भी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं हैं.