Israel Hamas War: हमास के साथ जारी जंग के बीच गाजा पर इजरायली सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करने के लिए हाल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा काली पट्टी पहनकर क्रिकेट खेलने मैदान में उतरे थे. इसके लिए उनकी जमकर आलोचना हुई.  ख्वाजा की इस हरकत के लिए उन्हें आईसीसी ने उन्हें फटकार भी लगाई. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने ख्वाजा के विचार का समर्थन किया है. 

कमिंस ने कहा है कि गाजा में मानवीय संकट की ओर ध्यान दिलाने का उनका प्रयास आक्रामक नहीं था. उन्होंने कहा, “हम वास्तव में उजी का समर्थन करते हैं. वह जो विश्वास करता है उसके लिए खड़ा है और मुझे लगता है कि उसने इसे वास्तव में सम्मानपूर्वक किया है."

ये भी पढ़ें: US Santa Gift: क्रिसमस के मौके पर अमेरिकी शख्स ने राह चलते लोगों को दिया लाखों का गिफ्ट, वीडियो देख चौंक जाएंगे