Australia Shark Attack: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि शनिवार (4 फरवरी) को 16 साल की लड़की कि मौत हो गई. वो एक नदी में तैरने के लिए गई थी, जहां पर एक शार्क (Shark) ने उस पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. स्टेट गवर्नमेंट ने एक बयान में कहा है कि लड़की को उत्तरी फ्रेमेंटल के पर्थ (Perth) उपनगर में स्वान नदी में शार्क की एक अज्ञात प्रजाति ने काट लिया था.


फ्रेमेंटल जिले के पुलिस कार्यवाहक निरीक्षक पॉल रॉबिन्सन ने कहा कि उसे पानी से बाहर निकाला गया था, उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ये सब बहुत जल्दी हो गया. हमें जो जानकारी दी गई, उसके अनुसार वो अपने दोस्तों के साथ थी."


शार्क का पाया जाना असामान्य


फ्रेमेंटल जिले के पुलिस ने बताया कि वे नदी में जेट स्की पर थी. ये भी कहा जा रहा कि शायद वो डॉल्फिन के झुंडों साथ तैरने के लिए पानी में कूद गई, जो जेट स्की के करीब से गुजर रही थी. ठीक उसी वक्त लड़की डॉल्फिन के पास तैरने के लिए कूद गई. रॉबिन्सन ने कहा कि ये बहुत दर्दनाक घटना है. लड़की का परिवार पर्थ में रहता है. पुलिस ने लड़की के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. इसके घटना के बारे में सुनते ही परिवार पूरी तरह से टूट गया.


स्थानीय पुलिस ने कहा कि मछली विशेषज्ञों की जानकारी के अनुसार नदी के जिस हिस्से में दुर्घटना घटी उस हिस्से में शार्क का पाया जाना असामान्य बात थी. राज्य सरकार ने लोगों को उत्तर फ्रेमेंटल में स्वान नदी में अतिरिक्त सावधानी बरतने और किसी भी समुद्र तट के पास न जाने की चेतावनी दी.


1960 के दशक में आखिरी घातक हमला


ऑस्ट्रेलियाई नदी में शार्क का आखिरी घातक हमला 1960 के दशक में दर्ज किया गया था. टारोंगा कंजर्वेशन सोसाइटी के एक डेटाबेस के अनुसार सिडनी में रोजविल ब्रिज पर लगभग 11 फीट की एक बुल शार्क ने एक स्नॉर्कलर (Snorkeler) को मार डाला था. पिछले साल फरवरी में, एक 35 वर्षीय ब्रिटिश डाइविंग प्रशिक्षक, साइमन नेलिस्ट, सिडनी के लिटिल बे बीच पर निगल लिया गया था, जो 1963 के बाद से देश के सबसे बड़े शहर में इस तरह का पहला हमला था. स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, 4.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई नियमित रूप से तैरते हैं और कम से कम 500,000 सर्फिंग करते हैं.


ये भी पढ़ें:Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का युवाओं से अपील- 'जेल भरो आंदोलन की करो तैयारी'