Sri Lanka Economic Crisis: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है. देश में इमरजेंसी के बाद भी हालात में सुधार नहीं आया है. महंगाई चरम पर है.  देश में महंगाई और मुद्रा कमजोर होने की वजह से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. श्रीलंका की नागरिक एलिना फर्नांडो ने एबीपी को बताया, मौजूदा समय श्रीलंका की जनता के सामने कई तरह के संकट हैं. उन्होंने बताया, लोगों के पास पैसा नहीं है, कमाई हो नहीं रही सारी चीजों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. रोजाना खाने पीने की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं.


उन्होंने बताया, सब्जी फल और घर के जरूरी सामान की कीमतें भी दोगुने से 3 गुना हो गई हैं. फल की दुकान चलाने वाले चंदना के साथ एबीपी ने बातचीत की तो उन्होंने बताया, आर्थिक संकट के चलते फिलहाल फलों की कीमत दोगुनी से 3 गुनी हो गई है उदाहरण के लिए



  • सेब- पहले 350- 1200 अब

  • आम- पहले 350- 700 अब

  • संतरा- पहले 400-800 अब

  • पाइनएप्पल- पहले 200-400 अब

  • अंगूर - पहले 1200-1800 अब


वहीं इसके बाद हम सब्जी की दुकान पर पहुंचे. जब हमने वहां पर सब्जी के दामों को लेकर बातचीत की तो वहां मौजूद सिरा ने हमें हिन्दी में बताया, सब्जी की कीमतों पर क्या असर पड़ा है.



  • आलू- अब 340- 250 पहले

  • टमाटर- अब 850-280 पहले

  • गाज़र- अब 440-220 पहले

  • शिमला मिर्च - अब 850- 650 पहले

  • गोभी- अब 850-650 पहले

  • बैगन- अब 480- 180 पहले


सिरा ने बताया पहले अगर कोई व्यक्ति एक किलो सामान लेता था तो अब आधा किलो ले रहा है. इतना ही नहीं हमारे पास भी सामान कम आ रहा है क्योंकि डीजल की कीमत बढ़ी हुई है. हालत यह है कि मुझे अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसा नहीं आ पा रहा. लोग डर रहे हैं क्योंकि सब्जी बहुत महंगी है. पहले सब्जियों की होम डिलीवरी भी कर देते थे लेकिन जब से डीजल की कीमत बढ़ी है तब से होम डिलीवरी भी नहीं कर रहे. अगर हालात यही रहे तो अगले महीने क्या होगा हम कुछ कह भी नहीं सकते.


पिछले सप्ताह नींबू के भाव थे 500 रु. प्रति किलो
श्रीलंका में पिछले सप्ताह 9 मई को नींबू का भाव 500 रुपए किलो था. हालांकि भारतीय मुद्रा के हिसाब से बात करें तो यह करीब 125 रुपए किलो आएगा. मौजूदा समय भारत का एक रुपया श्रीलंका के चार रुपए के बराबर है. जिसके हिसाब से भारत में नींबू श्रीलंका के मुकाबले तीन-चार गुना ज्यादा महंगा मिल रहा है. श्रीलंका में सब्जी-फलों के दाम आसमान पर बने हुए हैं. आलू 240 रुपए किलो, प्याज 260 रुपए के भाव पर मिल रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कुछ सप्ताह पहले जिस रेट पर एक किलो सामान मिलता था अब ढाई सौ ग्राम मिल रहा है. एक सेब की कीमत 160 रुपए थी.


यह भी पढ़ेंः


Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर को लेकर मुस्लिम पक्ष ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, शनिवार को शुरू होगा सर्वे


Ukraine-Russia War: यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास फिर से खुलेगा, रूसी हमले के चलते किया गया था बंद