New Zealand: न्यूजीलैंड में एक भारतीय मूल के व्यवसायी के स्टोर पर हथियारबंद लुटेरों के समूह ने हमला किया और साथ ही एक कर्मचारी की गर्दन पर चाकू रख दिया. न्यूजीलैंड के एक अखबार के अनुसार बताया जा रहा है कि वेप स्टोर के मालिक सिद्धू नरेश ने कहा कि नॉर्थ आइलैंड के हैमिल्टन में उनके स्टोर को शुक्रवार को चार युवा अपराधियों ने निशाना बनाया.


पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि मेरे कर्मचारियों को जबरन घुटने टेकने के लिए मजबूर किया गया था और उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया गया था. इसके बाद उन्होंने पूरे स्टोर को तहस नहस कर दिया. साथ ही मेरे गल्ले में रखी पूरी नकदी ले गए. वे लगातार धमकी दे रहे थे, जिससे हमारे सभी कर्मचारी डरे हुए थे. जब वे लूटपाट कर रहे थे तो हम इसलिए कुछ नहीं बोल पाए क्योंकि हमारी जान को खतरा था. वे बेहद खूंखार दिख रहे थे. इससे पहले हम कुछ कर पाते वे लूटपाट कर फरार हो गए.  


हत्या के बाद भारतीय मूल के लोगों ने किया प्रदर्शन 


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में पिछले हफ्ते भारतीय मूल के डेयरी कर्मचारी जनक पटेल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सोमवार को भारतीय मूल के लोगों ने न्यूजीलैंड में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


आरोपियों की कठोर सजा की मांग करते हुए विरोध में देश भर की डेयरियों ने अपने स्टोर को दो घंटे के लिए बंद कर दिया था. वेलिंगटन में उप प्रधानमंत्री ग्रांट रॉबर्टसन के चुनावी कार्यालय के बाहर जनक पटेल के समर्थन में एक मिनट का मौन भी रखा गया. 


न्यूजीलैंड हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दोपहर 12:30 बजे पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. ऑकलैंड के माउंट अल्बर्ट में प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डन के चुनावी कार्यालय के सामने भारी संख्या में लोग जमा हुए. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर 'इनफ इज इनफ' का नारा लगाया. प्रदर्शकारियों ने तख्तियों पर 'कानून बदलों' का मैसेज लिखा हुआ था.


भारतीय मूल के व्यक्ति को मारा गया था 34 बार चाकू 


पटेल को एक या दो नहीं बल्कि 34 बार चाकू मारा गया था. पटेल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने 48 घंटे में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों पर हत्या और डकैती का आरोप लगाया गया. 


ये भी पढ़ें- क्या पुतिन के दिमाग में चल रहा परमाणु अटैक का प्लान? आखिर क्यों टाल दी न्यूक्लियर हथियारों से जुड़ी अहम बैठक