संयुक्त राष्ट्र: उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में कहा कि जब तक अमेरिका प्योंगयांग के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का दबाव बनाता रहेगा तब तक उनके देश के किसी भी तरह से निरस्त्रीकरण की राह पर बढ़ने का सवाल नहीं है.

विदेश मंत्री री योंग हो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए अमेरिका पर कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत में गतिरोध पैदा करने का आरोप लगाया.

कड़ा कदम विश्वास कायम करने की राह के लिए घातक

री ने महासभा में कहा, ‘‘हालिया गतिरोध इस कारण से है क्योंकि अमेरिका कड़े कदम उठाने पर भरोसा करता है जो विश्वास कायम करने की राह के लिए घातक है’’उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका पर कोई भरोसा हुए बिना हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा में विश्वास नहीं होगा और इन परिस्थितियों में इस बात का प्रश्न ही नहीं उठता कि हम पहले एकपक्षीय निरस्त्रीकरण करें.’’

अमेरिका से नहीं मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया 

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि उनकी सरकार ने परमाणु और मिसाइल परीक्षण करने बंद कर दिए हैं. एक परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त कर दिया है और विश्वास बनाने का प्रयास कर रहा है. फिर भी हमें अमेरिका से उस तरह से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.