यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. अमेरिका के एक 19 वर्षीय युवक व्लादिमीर पुतिन के विमान को ट्रैक कर रहा है. युवक का नाम जैक स्वीनी (Jack Sweeney) है. ये वही युवक है जो स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के जेट को ट्रैक करने की वजह से चर्चा में आया था. इस बार जैक स्वीनी रूस के राष्ट्रपति के जेट को ट्रैक करने को लेकर चर्चा में हैं. वो एलन मस्क की नाक में दम करने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin ) के पीछे पड़ गए हैं.


जैक स्वीनी पुतिन के अलावा रूस के रईसों (Russian Oligarchs) के जेट को लाइव ट्रैक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जिन धनकुबेरों के जेट के लोकेशन को जैक स्वीनी ट्रैक कर रहे हैं वो सभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफी करीबी हैं. 


पुतिन के विमानों की लाइव ट्रैकिंग


अमेरिकी युवक जैक स्वीनी (Jack Sweeney) की आश्चर्यजनक तौर से जेट लोकेशन ट्रैकिंग की वजह से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk) परेशान हो गए थे. करीब एक महीने पहले टेक अरबपति एलन मस्क ने कथित तौर पर 19 साल के जैक स्वीनी को अपने प्राइवेट जेट (Private Jet) लोकेशन ट्रैकिंग को बंद करने के लिए 5,000 अमेरिकी डॉलर की पेशकश की थी. कॉलेज का छात्र एलन मस्क के निजी जीवन और कई अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियों पर नजर रख रहा था. 


अमेरिकी युवक ने पहले एलन मस्क की नाक में किया था दम


फ्लोरिडा के 19 वर्षीय युवक ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin ) से जुड़े विमानों की गतिविधियों को उस वक्त पोस्ट करना शुरू कर दिया है जब रूस के सैनिक लगातार यूक्रेन (Ukraine) पर हमला कर रहे हैं. रूसी विमान यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को टारगेट कर रहे हैं. एलन मस्क को पहले नाको दम करने वाले जैक स्वीनी रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ-साथ वहां के धनकुबेरों के स्वामित्व वाले विमानों की लाइव लोकेशन की जानकरी दे रहे हैं. उन्होंने ट्विटर अकाउंट @RUOligarchJets और @Putinjet बनाए हैं, जिसके माध्यम से वह अक्सर लोगों को यह बताते हैं कि रूसी अरबपतियों और राष्ट्रपति के निजी विमान कहां हैं.


ये भी पढ़ें:


यूक्रेन में बिल्डिंग के पास खड़ा होकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था शख्स, तभी अचानक गिरी मिसाइल


रूसी सेना पर 'फर्जी खबर' लिखी तो होगी 15 साल की जेल, राष्ट्रपति पुतिन ने कानून पर किए हस्ताक्षर