Biden Bicycle Ride: राष्ट्रपति जो बाइडेन (America President Joe Biden) डेलावेयर में अपने बीच हाउस (Beach House) के पास केप हेनलोपेन स्टेट पार्क के पास शनिवार को साइकिल से उतरने की कोशिश करते हुए गिर (Fall Down) पड़े. हालांकि उनका कहना है कि उन्हें कोई चोट नहीं आयी है. घटना के तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स (Secret Service Agent) ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की. उसके तुरंत बाद बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि मैं ठीक हूं, बस मेरा पैर (Leg) फंस गया था.


79 वर्षीय राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन सुबह साइकिल पर घूमने निकले थे और अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे. हेलमेट पहने हुए बाइडेन साइकिल से उतरने का प्रयास करते हुए नीचे गिर पड़े. दायीं ओर गिरने के बाद संभलते हुए बाइडेन तुरंत खड़े हो गए.


परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं जो बाइडेन


79 साल के बाइडेन इन दिनों अमेरिकी राज्य डेलावेयर में छुटि्टयों का आनंद ले रहे हैं. वे अपनी पत्नी के साथ यहां रेहोबोथ बीच पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मनाने आए हैं. बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ बीच के पास स्थित स्टेट पार्क में साइकिल चला रहे थे. पिछले महीने बाइडेन उनके ऑफिशियल प्लेन एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ते समय गिरते-गिरते बचे थे.


अटलांटा में तीन बार लड़खड़ाए थे


ऐसी ही घटना पिछले साल अटलांटा (Atlanta) में हुई थी. जब बाइडेन (Beden) को प्लेन की सीढ़ी (Stairs Of Plane) पर तीन बार लड़खड़ा गए थे. बाद में बाइडेन ने कहा कि हवा के तेज झोके के कारण घटना हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति के साइकिल से गिरने का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते ही यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा कि जैसे कि स्टॉक मार्केट (Stock Market) गिरता है, वैसे ही ये गिर गए. दूसरे यूजर ने लिखा कि ठीक है, पुतिन कहां थे? उन्होंने धक्का दिया, है ना?  एक और यूजर ने ट्विटर पर लिखा पुतिन (Putin) ऐसा क्यों करेंगे? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि आज की ताजा खबर, पुतिन ने बाइडेन को गिराने के लिए उनकी बाइक (Bike) में तोड़फोड़ की.


ये भी पढ़ें: India Russia Relation: भारत-रूस संबंधों पर खुलकर बोला अमेरिका, कहा- दशकों में विकसित होते हैं ऐसे संबंध, हमारे संबंध भी बहुत अच्छे


ये भी पढ़ें: Radha Iyengar: जानिए कौन हैं राधा अयंगर, जिन्हें अमेरिकी सुरक्षा मुख्यालय में टॉप पोस्ट के लिए किया गया नामित