Ukraine Russia War: विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे सभी भारतीय छात्रों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है. मंत्रालय ने जानकारी दी कि सभी छात्र वर्तमान में पोल्टावा के रास्ते में हैं, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक छात्रों को घर पहुंचाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ानें तैयार की जा रही हैं. बागची ने भारतीय छात्रों का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. 

वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि सूमी में फंसे 694 भारतीय छात्र मंगलवार को पोलतावा के लिए बसों से रवाना हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘बीती रात, मैंने नियंत्रण कक्ष से पता किया था, 694 भारतीय छात्र सूमी में थे. आज, वे पोलतावा के लिए बसों से रवाना हो गए.

 

क्या कहा छात्रों नेएक स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अनशाद अली ने बताया, ‘‘सूमी से निकासी शुरू हो गई है. मंगलवार को सूमी से सभी भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा, जहां से उन्हें भारत ले जाया जाएगा.’’

इससे पहले सूमी विश्वविद्यालय में मेडिकल के एक छात्र ने इस बात की पुष्टि की है कि बसें पहुंच गई हैं और छात्रों ने बसों में सवार होना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया, ‘‘हमें कहा गया कि हम पोलतावा जाएंगे. मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि हम एक सुरक्षित जगह पर पहुंच जाएं. ’’

24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने के बाद से, पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे अब तक 17,100 से अधिक भारतीय छात्रों की वतन वापसी हो चुकी है.  बता दें सूमी में रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच कई दिनों से जंग चल रही है.

यह भी पढ़ें: 

Ukraine Russia War: रूस को बड़ा झटका, ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी शेल नहीं खरीदेगी रूसी तेल और प्राकृतिक गैस

Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस जंग पर जिनपिंग और मैक्रों के बीच हुई बातचीत, चीनी राष्ट्रपति ने की ये अपील