अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा एशिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं. लेकिन पिछले दो महीनों से जैक मा गायब हैं. उन्हें अक्टूबर के बाद से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया है. जैक मा के लापता होने की खबर उस वक्त तेज हो गई, जब वह अपने ही शो 'अफ्रीका के बिजनेस हीरो' के आखिरी एपिसोड में दिखाई नहीं दिए. 10 अक्टूबर को आखिरी बार जैक मा का ट्वीट आया था. उसके बाद से ना वह सामने आए हैं और ना ही उनका कोई ट्वीट आया है.


56 साल के इंग्लिश टीचर और चीनी ई-कॉमर्स के बादशाह जैक मा की इस साल संपत्ति घटकर 50.9 बिलियन डॉलर हो गई है. ब्लूमबर्ग अरबपतियों के इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के 500 अमीर लोगों की लिस्ट में जैक मा 25वें नंबर पर हैं. जैक मा सबसे कामयाब इंसानों में से एक हैं, जिनके भाषण को लोग चाव से सुनते हैं. जैक मा ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपने बूते कारोबार खड़ा किया है.


चीनी सरकार से पंगा के बाद जैक मा लापता
चीनी सरकार के खिलाफ एक मंच पर बोलने के बाद से ही जैक मा किसी मंच पर नजर आए और ना ही किसी कार्यक्रम में. उन्होंने शंघाई के भाषण में कहा था कि चीन में कोई मैच्योर फाइनेंशियल सिस्टम नहीं है. साथ ही जैक मा ने बैंकिंग सिस्टम को ब्याज खोर बताया था. उन्होंने कहा कि ये बैंक सिर्फ उन्हीं को लोन देते हैं जो बदले में कुछ गिरवी रखते हैं.


इसका नतीजा ये हुआ कि चीन के मार्केट रेगुलेटर ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ एकाधिकार-रोधी जांच शुरू करने की घोषणा की. अलीबाबा के खिलाफ एंटी ट्रस्ट इन्वेस्टिगेशन का ऐलान होते ही रेग्युलेटरी एजेंसियों ने भी फरमान जारी कर दिया कि उनके अधिकारी ऐंट ग्रुप की निगरानी के लिए उठाए जाने वाले कदमों की रूपरेखा तय करेंगे. और अब जैक मा खुद ही गायब हैं. सवाल उठ रहा है कि कहीं वह छिपे हुए हैं या फिर उन्हें कहीं छिपाया गया है. या कहीं बंदी तो नहीं बनाया गया है?


जैक मा पर चीनी सरकार की कार्रवाई
चीन सरकार की कार्रवाई से कंपनियों में ऐसा खौफ समाया है कि महज दो ही दिन में चीन की बड़ी कंपनियों को करीब 15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. चीनी सरकार की तरफ से लिए गए एक्शन के बाद अक्टूबर के आखिर से लेकर अब तक अरबपति जैम मा की संपत्ति में 11 बिलियन डॉलर की भारी गिरावट आई. इस साल संपत्ति बढ़कर 61.7 बिलियन डॉलर हो गई थी. लेकिन अब उनकी संपत्ति महज 50.9 बिलियन डॉलर रह गई है.


शंघाई और हांगकांग में मार्केट लिस्टिंग से सिर्फ 2 दिन पहले चीन सरकार ने जैक मा के आईपीओ पर रोक लगा दी. जिसके बाद एंट ग्रुप ही नहीं जैक मा की संपत्ति में तेजी से गिरावट आई. चीनी सरकार ने जैक मा के एंट ग्रुप मा एकाधिकार को लेकर जांच के आदेश दे दिए.


ये भी पढ़ें-


चीनी सरकार से पंगा के बाद जैक मा लापता, क्या जिनपिंग के खिलाफ बोलने की मिली सजा? जानिए क्या कहते हैं जानकार

पाकिस्तान: मंदिर ढहाए जाने की घटना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला