डेनवर में अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट में एक 24 साल के शख्स ने अपनी हरकतों से सबको परेशान कर दिया. इस व्यक्ति का नाम ग्रायर है जिसने फ्लाइट के उड़ने के बाद अटेंडेंट से लेकर अन्य सभी लोगों को परेशान कर दिया. जब फ्लाइट अटेंडेंट ने ग्रायर से मास्क लगाने का अनुरोध किया तो उसने मना कर दिया फिर कुछ देर बाद एक पैसेंजर ने उसकी शिकायत की क्योंकि वो अपनी सीट पर टायलेट कर रहा था जिसके बाद फिर से अटेंडेट ने उसे रोका और मास्क लगाने को कहा तो उसने अटेंडेट के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शख्स को पुलिस के हवाले किया गया है, जहां उस पर जिला न्यायालय के द्वारा 20 साल की सजा के साथ $ 250,000 का जुर्माना लगाया गया है.



कैसे हुई शख्स की गिरफ्तारी?:


पुलिस ने ग्रायर को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक डेनवर में जिला न्यायालय में इस 24 साल के संदिग्ध को फ्लाइट के क्रू और अटेंडेंट के साथ छेड़छाड़ करने, सीट पर टायलेट करने और मास्क ना लगाने के चलते सजा सुनाई गई.


FBI एजेंट ने की पूछताछ:


FBI एजेंट की पूछताछ में पता चला कि आरोपी शख्स ने फ्लाइट पर चढ़ने से पहले बियर और शराब पी हुई थी. इसलिए आरोपी को याद नहीं कि उसने क्या किया था. वहीं शख्स की पहली सुनवाई में उसे $ 10,000 पर रिहा कर दिया गया है, लेकिन महीने के अंत तक उसे वापस अदालत में पेश होना पड़ेगा.


इसे भी पढ़ेंः


Watch: लाइव शो के दौरान जब गिरा पत्रकार पर टीवी सेट का टुकड़ा, जानिए फिर आगे क्या हुआ


Viral Video: सुस्त पड़े सांप ने Zoo Keeper पर किया अचानक अटैक, एक ही पल में जा सकती थी जान