Air India flight: एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक बार फिर यात्रियों के लिए मुसीबत बनने वाला था, लेकिन पायलट ने पहले ही खतरे को भांप लिया और फ्लाइट की लैंडिंग करवा दी. एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार को हांगकांग से दिल्ली आ रही थी. फ्लाइट को बीच रास्ते में विमान में गड़बड़ी को लेकर संदेह हुआ. यह देख फ्लाइट को वापस हांगकांग में लैंड करवा दिया गया. हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हुई थी.

एएनआई की एक खबर के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट AI315, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, सोमवार सुबह हांगकांग से दिल्ली के लिए रवाना हुई. पायलट को टेकऑफ के बाद बीच रास्ते में तकनीकी खराबी लगी. यह देख उसने फ्लाइट का रास्ता बदल दिया और वापस ले आया. विमान में किस तरह की गड़बड़ी थी, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.

विमान की सुरक्षित हुई लैंडिंग

एयर इंडिया की हांगकांग से आ रही फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवा दिया गया. अहम बात यह भी है कि सभी यात्री और पायलट समेत केबिन क्रू सुरक्षित हैं. किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश में कई लोगों की गई जान

गुजरात के अहमदाबाद से 12 जून को गैटविक एयरपोर्ट (लंदन) जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया है. इसके बाद एयर इंडिया की तकनीकी टीम एयरलाइंस के बेड़े में शामिल बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच में जुटी थी. एयर इंडिया ने अपडेट में बताया कि था कि उसने नौ विमानों की जांच पूरी कर ली है.

बता दें कि एयर इंडिया विमान हादसे का पहला ब्लैक बॉक्स मिल गया था. अब दूसरा ब्लैक बॉक्स भी बरामद हो गया है. इस हादसे की जांच और तेज कर दी गई है. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर), जिसे आमतौर पर दूसरा ब्लैक बॉक्स कहा जाता है. उसे मलबे के कॉकपिट भाग से निकाल लिया गया है.