Boeing 787-8 Dreamliner: ब्रिटिश एयरवेज की चेन्नई जाने वाली बोइंग ड्रीमलाइनर विमान को रविवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उसे बीच रास्ते से ही वापस लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट लौटना पड़ा. एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और सभी यात्री व चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से विमान से बाहर निकल गए.
एहतियात के तौर पर लौटाया गया विमानब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि तकनीकी समस्या की सूचना मिलने के बाद विमान को मानक एहतियात उपायों के तहत वापस लाया गया. हालांकि, एयरलाइन ने यह जानकारी नहीं दी कि विमान में कितने यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, विमान कितने समय तक हवा में रहा, या रवाना होने का सही समय क्या था. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक, ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान BA35, जो बोइंग 787-8 विमान से संचालित हो रही थी, स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:40 बजे लंदन से रवाना हुई थी और इसे तड़के 3:30 बजे चेन्नई पहुंचना था. विमान लगभग दो घंटे हवा में रहा, इसके बाद वह वापस लंदन लौट आया.
अहमदाबाद हादसे के कुछ दिन बाद नया मामलायह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब हाल ही में एयर इंडिया का एक बोइंग ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस घटना में भी विमान के तकनीकी पहलुओं पर जांच जारी है. ऐसे में ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान का लौटाया जाना एक बार फिर विमान सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है.
लुफ्थांसा की फ्लाइट को भी लौटना पड़ा वापसइस बीच, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752 को भी बीच रास्ते से ही वापस भेजना पड़ा. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को एक संदेश मिला कि यह विमान अपने मूल स्थान फ्रैंकफर्ट वापस लौट रहा है. फ्लाइटअवेयर वेबसाइट के अनुसार यह विमान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर था, जो रविवार दोपहर 2:15 बजे फ्रैंकफर्ट से रवाना हुआ था और उसे सोमवार रात 1:20 बजे हैदराबाद पहुंचना था. हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया. अधिकारी के अनुसार, जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाया था, तभी बम की धमकी मिलने की सूचना मिली थी. सुरक्षा के लिहाज से विमान को फ्रैंकफर्ट वापस लौटाना ही सही समझा गया.