काबुल: पश्चिमी अफगानिस्तान में मंगलवार को एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है.


मृतकों में एक बच्चा भी शामिल


उन्होंने बताया कि देश के उत्तरी हिस्से में कम से कम 10 सुरक्षाकर्मी मारे गये. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने फराह प्रांत की राजधानी फराह शहर में विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट कर दिया जिससे तीन नागरिकों की मौत हो गयी. इनमें एक बच्चा भी शामिल था.


बीते दो दिनों में हुए आतंकवादी हमलों मेंं 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए


उत्तरी बघलान प्रांत में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में कम से कम पांच पुलिस अधिकारी मारे गये. एक अलग घटना में सोमवार देर रात उत्तरी बाल्ख प्रांत में तालिबान आतंकियों के हमले में पांच जवान मारे गये.


यह भी पढ़ें. 


उत्तराखंड: नाइट कर्फ्यू समय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया बदलाव, जानें अब कितने बजे से लगेगी पाबंदी


महाराष्ट्र में आज से लागू होगी धारा 144, सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही इजाजत, जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद