Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही यहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. तालिबान के राज में अपने भविष्य को लेकर आशंकित अफगानी नागरिक जल्द से जल्द यहां से निकलना चाह रहे हैं. राजधानी काबुल स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना कई भयावह और दिल को दहलाने वाली तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे हैं. कहीं हजारों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पर बेतहाशा भागते नजर आ रहे हैं.


तो एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें 134 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाले अमेरिकी प्लेन में इस से कहीं ज्यादा लोग नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार अपना रिऐक्शन दे रहे हैं. 


किस जगह की है तस्वीर 


क्षमता से अधिक अफगानी नागरिकों के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार ये प्लेन अमेरिकी वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट है. इस प्लेन की 134 यात्रियों को लेकर जाने की क्षमता है. यहां से अफगानी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए ये रविवार को काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा था. जैसे ही प्लेन एयरपोर्ट पर उतरा हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इसकी तरफ दौड़ पड़ी. 


अमेरिका के रक्षा अधिकारियों के अनुसार, "इस प्लेन में इतनी संख्या में लोगों को यहां से निकालने का हमारा पहले से कोई प्लान नहीं था. हालांकि एक बार जब इतनी बड़ी संख्या में लोग इसमें चढ़ गए. तब हमनें उन्हें वापस नहीं उतारने का फैसला लेते हुए क्षमता से अधिक यात्रियों के साथ ही उड़ान भरने का फैसला लिया." साथ ही अधिकारियों ने बताया, "पहले कहा जा रहा था कि प्लेन में 800 लोग सवार थे. हालांकि बाद में पता चला कि इनकी संख्या 640 थी." रक्षा अधिकारियों ने बताया, "काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ये प्लेन कतर पहुंचा."


सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं इस तरह के रिऐक्शन 


इन तस्वीरों को लेकर दुनिया भर के संगठन और लोग अपना रिऐक्शन दे रहे हैं. मानवधिकारों के लिए काम कर रहे वकील कासिम राशिद ने इन तस्वीरों पर लिखा, ये डरावनी तस्वीर उन 640 अफगानी शरणार्थियों की है जो काबुल छोड़ने के लिए अमेरिका के प्लेन में चढ़ गए हैं. इस प्लेन की श्रमता 150 लोगों को ले जाने की है."



वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "किसी तरह से एयरक्राफ्ट में चढ़कर काबुल छोड़कर जाने की कोशिश करते लोग."



किमीकि नाम की यूजर ने लिखा, "ये घबराहट और डर की तस्वीर है जो यहां फैला हुआ है. ये वो क़िस्मत वाले लोग हैं जो यहां से निकलने में सफल रहे हैं."


 


यह भी पढ़ें  


Afghanistan Crisis: तालिबान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र नहीं कर सकता कोई ठोस कार्रवाई! जानिए क्यों है ये लाचार?


काबुल से भारतीयों को लाने के लिए आज विमान भेज सकता है भारत, विदेश मंत्री बोले- यही हमारी पहली प्राथमिकता