फैशन की दुनिया में नए-नए ट्रेंड देखने को मिलते हैं. कई चीजें दिखने में अजीब लगती हैं फिर भी वे ट्रेंड में छा जाती हैं. अभी हाल ही में स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास ने नए एक मीटर लंबे "बैगूएट" (baguette) स्नीकर्स को लॉन्च किया. इसके बाद एडिडास के जूते ट्रेंड में छाये हुए हैं. एस्टोनियाई रैपर टॉमी कैश के सहयोग से एडिडास ने यह अजीब तरह के जूते बनाये हैं.


जूतों की फोटो सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जूतों की जोड़ी एडिडास सुपरस्टार अभियान का हिस्सा है. जोड़ी के दोनों जूते पूरी तरह से अलग-अलग रंगों के हैं. बायां जूता सफेद है और दायां जूता ब्लैक है. जूते में पैरों फिट करने के लिए लेस की 40 रो बनी हुई हैं.


पोस्ट करते ही वायरल हुई फोटो
इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट में टॉमी कैश ने जूते पहने हुए खुद की तस्वीरें शेयर की हैं और यह काफी अजीब लग रहा है. इसे दुनिया में सबसे लंबे जूते बताया गया. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कई मजेदार मीम बनाकर रिएक्शन दी.





पॉप बेस नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने जूतों की तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में कहा, एडिडास ने टॉमी कैश के साथ मिलकर अपने सबसे लंबे जूतों को लॉन्च किया. बाद में यह पोस्ट को हजारों रीट्वीट के साथ वायरल हो गया और यूजर्स रिएक्शन देने लगे.


 Adidas unveils their longest shoes ever, in collaboration with Tommy Cash. pic.twitter.com/cy4Af4LswK





कई यूजर्स ने अलग-अलग तरह से अपनी फीलिंग्स शेयर कीं हैं. 





कुछ यूजर्स तो इन जूतों को लेकर कंफ्यूज भी हो गए और सवाल करने लगे. 





कुछ यूजर्स के लिए ये एक अलग ही एक्सपीरिएंस देने वाले जूते हैं. 





कुछ यूजर्स का कहना है कि ये जूते सिर्फ एक जोक हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं. 





यह भी पढ़ें-


इसी महीने भारत की यात्रा पर आएंगे अमेरिका के रक्षा मंत्री, रक्षा साझेदारी को लेकर राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात


पाकिस्तान: नवाज शरीफ के भाई की बेटी और दामाद भ्रष्टाचार के मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित