Bangladesh Migrant Death: हर साल भारी मात्रा में बांग्लादेश के लोग काम की तालाश में दूसरे देश जाते हैं. इनमे से अधिकतर खाड़ी के देशों में काम करते हैं. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भयानक परिस्थितियों का सामना करने के बाद कई मजदूर ताबूतों में घर लौट रहे हैं. साल 2024 में विदेश से बांग्लादेशी प्रवासियों का शव देश लौटा, जो रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. वेज अर्नर्स वेलफेयर बोर्ड (WEWB) के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल दूसरे देशों में काम कर रहे 4813 लोगों का शव बांग्लादेश पहुंचा.

2023 में 4,552 शव लौटा था बांग्लादेश

WEWB के आंकड़ों के अनुसार, यह आंकड़ा 2023 में 4,552 शव था. वहीं साल 2022 में विदेशों में काम कर रहे 3,818 लोगों का शव बांग्लादेश लौटा था. 14 जनवरी को यह आंकड़ा पेश किया गया है. इन लोगों की मृत्यु के पीछे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. कई लोगों की मृत्यु तो बहुत कम उम्र में ही हो गई है. साल 1993 से पिछले साल (2024) तक WEWB को बांग्लादेशी प्रवासियों के 56,769 शव मिले.

'ओवर टाइम काम करते हैं'

बांग्लादेशी प्रवासियों के अधिकारों के लिए कल्याण संघ (WARBE) विकास फाउंडेशन की निदेशक जसिया खातून ने कहा कि विदेशों में कई बांग्लादेशी प्रवासी लोगों के समय से पहले मृत्यु के कई कारण हो सकते हैं. द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इतने लोगों की मृत्यु के पीछे कार्यस्थल पर सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा हो सकता है. उन्होंने कहा, "बाहर कर्मचारी घटिया दर्जे के आवास में रहते हैं. वे ओवर टाइम काम करते हैं और पर्याप्त खाना नहीं मिल पाता है."

मृत्यु प्रमाण-पत्रों में हार्ट अटैक मेंशन किया गया

जसिया खातून ने कहा, आमतौर पर जो देश शव सौंपते हैं वे मृत्यु प्रमाण-पत्रों में मौत के कारण के रूप में हार्ट अटैक मेंशन करते हैं, लेकिन मौत का सही कारण जानने के लिए आगे की मेडिकल जांच होनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि प्रवासी कल्याण एवं विदेशी रोजगार मंत्रालय और बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय को प्रवासी श्रमिकों की समय से पहले मृत्यु को रोकने के लिए उनपर निगरानी बढ़ाने को लेकर मिलकर काम करना चाहिए.

WEWB के आंकड़ों में यह नहीं बताया गया है कि पिछले वर्ष किस देश से कितने शव आए. WEWB की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2016 और जून 2022 के बीच, बांग्लादेश में 17,871 शव आए, जिनमें से 67.4 फीसदी छह खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों- सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कुवैत, कतर और बहरीन से आए. इनमें से 5,666 शव सऊदी अरब से, 1913 यूएई से और 1893 ओमान से आए थे.

यह भी पढ़ेंः  पाकिस्तान-बांग्लादेश आखिर कर रहे क्या प्लानिंग, क्यों मोहम्मद यूनुस के इस कदम से भारत की बढ़ रही चिंता