Oil Ship Attack: लाल सागर में भारतीय तेल टैंकर जहाज पर हैती विद्रोहियों के हमले के बाद भारतीय नौसेना ने बयान दिया है. भारतीय नौसेना ने कहा है कि एमवी साईबाबा ऑयल शिप पर 25 भारतीय क्रू सवार हैं, जिस पर लाल सागर में हैती विद्रोहियों के ड्रोन से हमला किया गया. नौसेना ने बताया कि क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. इस हमले में दो क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) टैंकर को नुकसान पहुंचा है. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.
अमेरिकी नौसेना ने दी जानकारी
हमले की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने दी थी. सेंट्रल कमांड ने बताया था कि शनिवार को यमन के हैती विद्रोहियों ने एक ऑयल शिप पर ड्रोन से हमला कर दिया. सेंट्रल कमांड ने एक्स पर लिखा, "भारतीय झंडे और गैबोन के मालिकाना हक वाले कच्चे तेल के टैंकर एमवी साईबाबा ने जानकारी दी है कि जहाज पर ड्रोन हमला हुआ है."
ये भी पढ़ें:Watch: चीन में डॉक्टर बना जल्लाद! ऑपरेशन के दौरान 82 साल की महिला मरीज को मारा मुक्का