Pakistan Eid Prayers: पाकिस्तान जब ईद उल-अजहा का जश्न मना रहा था, तभी बलूचिस्तान में नमाज के दौरान जेल से 17 कैदी भाग गए. स्थानीय मीडिया के अनुसार, कैदी बलूचिस्तान की चमन जेल से फरार हुए. इन सब के बीच पुलिस फायरिंग की एक कैदी की मौत हो गई. घटना को लेकर बलूचिस्तान जेल महानिरीक्षक मलिक शुजा कासी ने कहा कि हिंसा और गोलीबारी में कुछ पुलिस गार्ड और कैदी घायल हुए हैं. 

जेल महानिरीक्षक ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब गुरुवार को जेल के अंदर खुली जगह पर ईद की नमाज अदा की जा रही थी. इसी दौरान भागने की पहले से योजना बना चुके कैदियों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया. कासी ने बताया कि जब उन्हें ईद की नमाज के लिए उनकी बैरक से बाहर निकाला गया, तो उन्होंने पुलिस गार्डों पर हिंसक हमले कर दिए. जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया. 

पुलिस फायरिंग में एक कैदी मारा गया 

आगे उन्होंने बताया कि हालांकि जेल में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कैदी भागने में सफल रहे. फरार कैदियों का पीछा करते हुए जेल पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की, जिसमें एक कैदी मारा गया. जबकि 17 कैदी फरार हो गए. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी योजना सफल बनाने के लिए बाहर से मदद मिली थी. 

फरार कैदियों को बाहर से मिली मदद 

कासी ने कहा कि भागे हुए कैदियों की एक सूची तैयार की गई है, इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनमें से कुछ आतंकवादी गतिविधियों के लिए जेल में थे. उन्होंने कहा कि चमन जेल ईरान के सीमावर्ती शहर के करीब है और सुरक्षा बलों को शक है कि कैदियों ने साथियों की मदद से सीमा पार की होगी.

ये भी पढ़ें: China New Foreign Law: चीन का ये नया कानून वेस्टर्न देशों से लगने वाले बैन पर लगाएगा रोक! जानें ड्रैगन का क्या है असली प्लान