Pakistan Nawaz Sharif: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के एक वरिष्ठ नेता ने आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ  (Nawaz Sharif)की वापसी का गुरुवार (29 जून) को संकेत दिया. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ पहले लंदन में पाकिस्तान से आठ घंटे दूर थे और अब दुबई में बस ढाई घंटे ही दूर हैं.

पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के बीच आगामी चुनावी गठजोड़ पर सहमति के लिए दुबई में हाल में हुई बैठक का जिक्र करते हुए वरिष्ठ PML-N और संघीय मंत्री मिया जावेद लतीफ ने कहा कि जब नवाज शरीफ लौटेंगे तब देश की तरक्की होगी.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का UAE दौरासंघीय मंत्री मिया जावेद लतीफ ने शरीफ और जरदारी के बीच मुलाकात के बारे में कहा कि नवाज पहले पाकिस्तान से आठ घंटे दूर थे और अब वह बस ढाई घंटे दूर हैं.वह आगामी चुनाव के लिए पीएमएल-एन के गठबंधन के बारे में फैसला करेंगे. पाकिस्तान के 73 साल के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पिछले सप्ताह लंदन से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) गये थे. वो लंदन में नवंबर 2019 से स्वनिर्वासन में रह रहे थे.

भ्रष्टाचार के कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जेल से चिकित्सा जमानत मिलने के तुरंत बाद ही वह लंदन चले गये थे. नवाज शरीफ को पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने पांच साल के लिए राजनयिक पासपोर्ट जारी किया था. वहीं पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं.

चौथी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के दिए संकेतPML-N और संघीय मंत्री मिया जावेद लतीफ ने  गुरुवार को ने कहा कि मैत्रीपूर्ण वाले देश नवाज शरीफ के अनुरोध पर पाकिस्तान में निवेश कर रहे हैं, क्योंकि वह चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे. पिछले सप्ताह पार्टी की बैठक में शहबाज शरीफ ने आम चुनाव में पार्टी के चुनाव अभियान की अगुवाई करने और चौथी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने बड़े भाई के लौटने की संभावना का संकेत दिया था.

इसके लिए देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आयोग्यता वाले कानून में भी फेरबदल करने को विधेयक पारित कर चुके,जिसके मदद से नवाज शरीफ की आयोग्या खत्म हो जाएगी और वो फिर से देश में आकर राजनीति में एक्टिव हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:France Violence: किशोर की हत्या के बाद भड़का बवाल नहीं ले रहा थमने का नाम, फ्रांस की सड़कों पर 'युद्ध' जैसे हालात