नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार सुबह और शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने यह जानकारी दी है. जल बोर्ड के मुताबिक अपर गंगा कैनाल के पानी में गंदगी के कारण सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी और भागीरथी डब्ल्यूटीपी से प्रोडक्शन और पंपिंग का कार्य प्रभावित हो गया है. जिसके कारण ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है.



इन इलाकों के लोगों को हो सकती है परेशानी 
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक मालवीय नगर, साकेत, पुष्प विहार, कटवारिया सराय, लाडो सराय, खिरकी, सैदुलजाब,, गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंद नगरी, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, कोंडली, दल्लूपुरा, यमुना विहार, करावल नगर, जाफराबाद, झिलमिल, मंडावली, लक्ष्मी नगर, शकरपुर, विवेक विहार, कड़कड़डूमा, जगतपुरी, शालीमार पार्क, कृष्णानगर में सप्लाई बाधित रहेगी.


इसके अलावा प्रतापगंज, प्रीत विहार, विश्वकर्मा पार्क, ललिता पार्क, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी, गांधीनगर, सराय काले खां, ओखला, कालकाजी, बाटला हाउस एक्सटेंशन, कालिंदी कॉलोनी, बदरपुर, सरिता विहार, वसंत कुंज, महरौली, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, जल विहार, लोधी रोड, काका नगर और इसके आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.



पानी के टैंकर के लिए नंबरों पर करें संपर्क
दिल्ली जल बोर्ड ने इन इलाकों में लोगों को पानी का संभलकर इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इसके साथ ही कुछ टेलीफोन नंबर जारी किए हैं, जिन्हें इमरजेंसी कंडीशन में डायल कर पानी के टैंकर मंगाये जा सकते हैं.


मंडावली वाटर इमरजेंसी- 22727812
लोनी रोड वाटर इमरजेंसी- 22814651, 22816023
यमुना विहार वाटर इमरजेंसी- 22817228
जागृति एसपीएस वाटर इमरजेंसी- 22374834, 22374237
ग्रेटर कैलाश- 29234746, 29234747
गिरी नगर- 26473720
वसंत कुंज- 26137216
जल साधन- 29819035, 29814106
सरिता विहार- 29941824
सेंट्रल कंट्रोल रूम- 1916/ 23527679/ 23634469