DELHI ZOO: दिल्ली में मूसलाधार बारिश होने के कारण दिल्ली चिड़ियाघर में अंदर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लगातार दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश जारी है. बारिश के कारण दिल्ली चिड़ियाघर के बाड़े में पानी जमा हो गया है. दिल्ली चिड़ियाघर के अधिकारी और नगर निगम के कर्मचारी मिलकर चिड़ियाघर के बाड़े के अंदर पानी निकासी के लिए पम्पिंग सेट लगाया है. लगातार बारिश होने के कारण जलजमाव की समस्या बढ़ गई है जिसके वजह से वन्यजीवों को बाड़े मे छोड़ने में समस्या आ रही है. इसके साथ ही कई पेड़ भी गिर गए हैं और टहनियां भी टूट गई हैं. उसे भी हटाने का काम किया जा रहा है.

चिडियाघर निदेशक डॉ. सोनाली घोष का कहना है कि दिल्ली में तेज बारिश के कारण सभी जगह जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है. चिड़ियाघर में भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है लेकिन लगातार कर्मचारी पम्पिंग सेट के द्वारा पानी बाहर निकालने का काम कर रहे हैं. वन्यजीवों को अभी बाड़ों में नहीं छोड़ा गया है. पानी निकासी के काम पूरा होने के बाद ही बाड़े में छोड़ा जाएगा.

 वहीं बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर एक अगस्त से खुलने के बाद पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चिड़ियाघर की ऑनलाइन टिकट 24 घंटे पहले ही फुल हो जाती है. कोरोना के कारण चिड़ियाघर में ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है.

Bihar Unlock Guidelines: आज से बिहार में सबकुछ अनलॉक, दिन भर ले सकेंगे Patna Zoo का आनंद, पढ़ें पूरी खबर

Delhi Zoo Reopens: विजिटर्स के लिए कल से खुल जाएगा दिल्ली का चिड़ियाघर, आज से कराएं ऑनलाइन बुकिंग