Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले ट्रकों को छोड़कर बाकि सभी ट्रकों की एंट्री पर 21 नवंबर तक के लिए रोक लगा दी है. इसके साथ ही, CAQM ने रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डे और राष्ट्रीय सुरक्षा/रक्षा से संबंधित परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण गतिविधियों को भी 21 नवंबर तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है.
आयोग ने अगले आदेश तक सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को भौतिक रूप से बंद करने का आदेश दिया है. CAQM ने NCR की राज्य सरकारों (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) को 21 नवंबर तक कम से कम 50% कर्मचारियों को घर से काम (WFH) करने की अनुमति देने की सलाह दी. CAQM ने निर्देश में कहा कि 'दिल्ली एनसीआर में निजी फर्मों को भी कम से कम 50% कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.'
दिल्ली में 396, नोएडा में 382 और गाजियाबाद में 349 AQI रहा
बता दें कि दिल्ली NCR में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक्यूआई के 396 पर रहने के साथ ही, लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह के समय गाजियाबाद में 349, ग्रेटर नोएडा में 359, गुरुग्राम में 363 और नोएडा में 382 था।
वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले ‘समीर एप’ के अनुसार, दिल्ली में अधिकतर निगरानी केन्द्रों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर-8, पटपड़गंज, अलीपुर, शादीपुर, डीटीयू और पंजाबी बाग जैसे कुछ स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार रहने के साथ ही, ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का औसतन एक्यूआई 396 रहा। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को थोड़ा सुधार देखा गया था, हालांकि तब भी वह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही थी। दिल्ली का रविवार का औसतन एक्यूआई 330 था, जबकि उससे एक दिन पहले यह 473 था।
एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
ये भी पढ़ें-
Ration At Doorstep Scheme: अब इस राज्य में घर बैठे मिलेगा राशन, 10 करोड़ लोगों को होगा फायदा