नई दिल्ली: भगवान शिव को प्रिय सावन का पावन महीना आज से शुरू हो गया है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. आज पहला सोमवार है. सावन में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ती है. लेकिन कोरोना के मद्देनजर मंदिरों में लोगों की संख्या को सीमित रखना चुनौती भरा काम होगा. सावन का महीना आज से शुरू हो गया है, लेकिन यह सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के लिए नहीं है. आज से सिर्फ पांच ज्योतिर्लिंगों के लिए सावन का महीना शुरू हो रहा है. बाकी के सात ज्योतिर्लिंगों के लिए 21 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा.


हिंदू पंचांग की व्यवस्था के कारण हर साल ऐसी स्थिति बनती है. देश के उत्तर, मध्य और पूर्वी राज्यों में पूर्णिमा के बाद नए हिंदी महीने की शुरुआत होती है. इसे पूर्णिमांत महीना कहा जाता है. मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य इसमें शामिल हैं. यहां आज से सावन महीना शुरू हो रहा है. वहीं पश्चिम और दक्षिण भारत में अमावस्या के अगले दिन से नया महीना शुरू होता है. इसे अमांत महीना कहते हैं. इस वजह से हर साल गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत में 15 दिन की देरी से सावन की शुरुआत होती है. इन राज्यों में 7 ज्योतिर्लिंग आते हैं, यहां 21 जुलाई से सावन शुरू होगा.


आखिरी दिन 3 अगस्त रहेगा


मध्य प्रदेश के महाकाल और ओंकारेश्वर, उत्तराखंड के केदारनाथ, उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ, झारखंड के वैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग की पूजा के लिए सावन महीने की शुरुआत आज से हो रही है. इसका आखिरी दिन 3 अगस्त रहेगा. गुजरात के सोमनाथ और नागेश्वर, महाराष्ट्र के भीमाशंकर, त्र्यंब्यकेश्वर और घ्रुश्मेश्वर, आंध्र प्रदेश के मल्लिकार्जुन, तमिलनाडु के रामेश्वर ज्योतिर्लिंग में सावन की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है. इसका आखिरी दिन 19 अगस्त को रहेगा. नेपाल, हिमाचल और उत्तराखण्ड के कुछ हिस्सों में सावन महीने की शुरुआत 16 जुलाई से होगी और इसका आखिरी दिन 15 अगस्त को रहेगा. इन जगहों पर सौर कैलेंडर के अनुसार त्योहार मनाए जाते हैं.


अमरनाथ गुफा से भव्य आरती का सीधा प्रसारण


अमरनाथ गुफा से भव्य आरती का सीधा प्रसारण 3 अगस्त तक रोजाना डीडी नेशनल पर होगा. आज सुबह 6 बजे से 6:30 बजे तक सीधा प्रसारण हुआ. शाम 5:00 से 5:30 बजे तक भी प्रसारण होगा. श्रावण मास शुरू होने से एक दिन पहले रविवार सुबह अमरनाथ की गुफा में आरती हुई. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के गवर्नर जीसी मुरमू वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे. अमरनाथ धाम के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब भक्त प्रसारण के जरिए लाइव आरती से जुड़ सकेंगे.