नई दिल्ली/लखनऊ: योगी आदित्यनाथ यूपी के नये मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायकों ने योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है. कल शपथग्रहण होगा. GRAPHICS : योगी आदित्यनाथ बन सकते हैं यूपी के सीएम, जानें उनके बारे में... 


LIVE:


#कल 2.15 बजे शपथग्रहण,  यूपी के भावी सीएम योगी आदित्यनाथ के कल शपथग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह और सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.


#वेंकैया ने अमित शाह को फैसले की जानकारी दी


#विकास-विकास-विकास ही सरकार का एजेंडा-वेंकैया


# केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम होंगे


# योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य को धन्यवाद दिया


यूपी बदलने के लिए विधायकों का साथ चाहिए- योगी आदित्यनाथ


सीएम चुने जाने के बाद योगी ने भाषण दिया


# सर्वसम्मति से विधायकों ने आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगाई


# वेंकैया के भाषण के बाद औपचारिक प्रस्ताव रखा जाएगा, इसके बाद विधायक दल इस पर मुहर लगाएंगे


# समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी आदित्यनाथ यूपी केसीएम होंगे



बीजेपी विधायक दल की बैठक में मंच पर सिर्फ एक कुर्सी रखी गई, सभी विधायक नीचे कुर्सी पर बैठे हैं, जैसे ही सीएम का एलान होगा, वह मंच की कुर्सी पर बैठेगा


# बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू, योगी आदित्यनाथ पहुंचे


अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें बधाई दी


दिनेश शर्मा और केशव मौर्य डिप्टी मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं: सूत्र


मनोज सिन्हा सीएम की रेस में पीछे, केशव मौर्य और योगी आदित्यनाथ आगे!


केशव मौर्य और योगी आदित्यनाथ में से कोई एक मुख्यमंत्री होगा




यह भी पढ़ें : खत्म होगा यूपी के CM का सस्पेंस, BJP विधायक दल की बैठक आज, मनोज सिन्हा रेस में सबसे आगे


राजनीतिक हलके में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि वे सीधे लखनऊ जा सकते हैं. इससे पहले बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली बुलाया गया था. वहीं, यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर बैठक करने पहुंचे हैं.




  • मनोज सिन्हा ने दोपहर बाद अचानक अपना प्लान बदला, चार्टर्ड फ्लाइट से निकले

  • एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सुबह मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं और शाम तक दिल्ली पहुंच जाउंगा. इससे पहले कल भी सिन्हा ने संसद भवन के बाहर कहा था कि वह किसी रेस में नहीं है और न ही उन्हें किसी रेस की जानकारी है.

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा है कि सीएम की कोई रेस नहीं है. प्रदेश में कई जगह  केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. फाफामऊ के बीजेपी विधायक विक्रमजीत मौर्य ने केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने की मांग की है.


 

इससे पहले बीजेपी नेता ओम माथुर और केशव प्रसाद मौर्य के बीच उनके घर बैठक हुई है और अब मौर्य यूपी के प्रभारी ओम माथुर से मिलकर अमित शाह के घर पहुंचे हैं. ओम माथुर, केशव प्रसाद मौर्य को सुबह 10 बजे तक लखनऊ आ जाना था. जबकि पर्यवेक्षक भुपेंद्र यादव और वैंकया नायडु पहले ही लखनऊ पहुंच चुके हैं. आज शाम लखनऊ के लोकभवन में बीजेपी विधायकों की बैठक होगी. जिसमें यूपी में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका एलान किया जाएगा.


 


कहा जा रहा है कि किसी गैर यादव या पिछड़ी जाति के किसी नेता को मुख्यंत्री बनाया जाए. इस बात को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है. अबतक लग रहा था कि मनोज सिन्हा इस रेस में आगे हैं और उनका नाम करीब-करीब तय है. लेकिन अब समीकरण बदल रहे हैं.


यह भी पढ़ेंं-

खत्म होगा यूपी के CM का सस्पेंस, BJP विधायक दल की बैठक आज, मनोज सिन्हा रेस में सबसे आगे

जानें क्यों यूपी के सीएम के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं मनोज सिन्हा

गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तर प्रदेश के सीएम की रेस में हैं, लेकिन क्यों ?

यूपी में CM पद के सवाल पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, ‘जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाउंगा’