लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है. समाजवादी पार्टी की एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह आज रीता बहुगुणा जोशी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गई हैं.


इससे पहले समाजवादी पार्टी के एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह भी समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.  सरोज‌िनी अग्रवाल साल 2009 में सपा से एमएलसी चुनी गई थीं. वह सपा कार्यकाल के दौरान पार्टी में कई अहम पदों पर भी रह चुकी हैं.



इससे पहले बीजेपी में शामिल हुए यशवन्त सिंह ने कहा था उन्होंने अपनी इच्छा से परिषद से इस्तीफा दिया है और बिना शर्त बीजेपी से जुडे़ हैं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के सिद्धान्तों-आदर्शो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आए हैं.

वहीं, बुक्कल नवाब ने कहा है कि एसपी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अन्याय होता है. बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है और इसमें कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है.

इतना ही नहीं मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर जयवीर सिंह ने भी एमएलसी पद से इस्तीफा देकर दो दिन बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.