लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजाजीपुरम इलाके के नुरूल हक मशहूर हो गए हैं. नुरूल हक एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के कपड़े सिलते हैं. वोटों के गणित के हिसाब से रामनाथ कोविंद की जीत पक्की है.


नुरूल हक को अब एक नई पहचान मिल गई है. नुरूल हक की राजाजीपुरम इलाके के अमर टेलर नाम से दुकान है. नरूल हक पिछले छह साल से रामनाथ कोविंद के कपड़े सिल रहे हैं. नुरुल हक ने अपनी दुकान में माननीय रामनाथ कोविंद को फूलों का गुलदस्ता देते हुए एक तस्वीर भी लगा रखी है.



पांच साल पहले एक बीजेपी नेता ने रामनात कोविंद को नरूल हक का पता दिया था. टेलर नुरुल हक ने बताया है कि रामनाथ कोविंद को कुर्ता-पायजामा, शेरवानी और सदरी पहनना काफी पसंद है.


नरूल हक को ये नहीं मालूम की आने वाले वक्त में उनकी दुकान से कपड़े सिल कर राष्ट्रपति भवन जाएंगे या नहीं. लेकिन जिस दिन से बीजेपी ने उन्हें अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है तभी से नुरुल हक बेहद खुश हैं. उनका कहना है बेहद सरल और सौम्य स्वभाव के रामनाथ कोविंद जी राष्ट्रपति के तौर पर बेहतरीन काम करगें.