लखनऊ: क्या 11 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आने के एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने योगी को यूपी की कमान सौंपने का मन बना लिया था? ये संकेत योगी आदित्यनाथ के एक ताजा इंटरव्यू से मिल रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को यूपी के सीएम की शपथ ली, लेकिन खबरी डॉट कॉम के संपादक पी आऱ रमेश से बातचीत में योगी ने जो बताया है उससे संकेत मिल रहे हैं कि पीएम मोदी औऱ बीजेपी नेतृत्व ने एक हफ्ते पहले ही योगी को कमान सौंपने का मन बना लिया था.


योगी सरकार की बैठक में कई बड़े फैसले, जेवर में बनेगा एयरपोर्ट, योजनाओं में जुड़ेगा ‘मुख्यमंत्री’ नाम


इस इंटरव्यू में एक जगह योगी ने कहा, ‘’मुझे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोर्ट ऑफ स्पेन जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने को कहा था. मैंने हां कर दी’’


योगी आदित्यनाथ की बातों से तो यही लग रहा है कि-




  • नतीजों से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पसंद चुन ली थी.

  • ऐसा लगता है कि मोदी ये तय कर चुके थे कि अगर जीत हुई तो सीएम कौन होगा.

  • इसीलिए विदेश जाने वाले सांसदों की लिस्ट से योगी का नाम मोदी ने हटवा दिया.


योगी को फिर भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें यूपी की कमान सौंपने का विचार बीजेपी नेतृत्व के मन में चल रहा है. इसलिए उनका नाम विदेश जाने वाले प्रतिमंडल से हटाया गया है.


11 मार्च को नतीजे आने के बाद मीडिया में सीएम पद के उम्मीदवारों के कयास लगाने जा रहे थे. योगी का भी नाम शामिल था, लेकिन काफी पीछे. 16 मार्च तक ये तय हो गया था कि 19 मार्च को लखनऊ में शपथ ग्रहण होना है और 18 मार्च को विधायकों की बैठक में नेता चुना जाएगा, लेकिन वो कौन होगा ये राज ही था.



एक बार फिर योगी के पास बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का फोन आया. इस बारे में योगी बताते हैं, ‘’ 17 मार्च को मेरे पास अमित शाह का फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा मैं कहां हूं ? मैंने उनसे कहा मैं गोरखपुर हूं. उन्होंने मुझसे दिल्ली आने को कहा. मैंने उनसे कहा कि गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली आखिरी ट्रेन जा चुकी है. जिसके बाद 18 मार्च की सुबह को उन्होंने मुझे दिल्ली लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन भिजवा दिया.’’


इसके बाद योगी 18 मार्च को चार्टर प्लेन से दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में अमित शाह ने उन्हें फैसला बता दिया. साथ ही ये भी बता दिया कि अभी इसको गोपनीय रखें, क्योंकि उसी दिन दोपहर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शपथ लेने वाले थे.


देहरादून में शपथग्रहण के बाद 18 मार्च को ही शाम को लखनऊ में बीजेपी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विधिवत तौर पर योगी को सीएम चुन लिया गया. अभी तक योगी को सीएम बनाने के लिए अमित शाह औऱ आरएसएस की पसंद बताया जा रहा था, लेकिन इस इंटरव्यू से साफ है कि योगी को यूपी की कमान सौंपने का फैसला प्रधानमंत्री मोदी काफी पहले कर चुके थे.