नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एक्जिट पोल से साफ है कि यूपी के निकाय चुनावों में बीजेपी विजेता बन रही है. 16 में से 15 नगर निगमों में बीजेपी का मेयर बनना संभव है. केवल एक जगह एसपी आगे दिख रही है लेकिन बाकी जगह बीजेपी की लहर बरकरार दिखाई दे रही है.


पश्चिमी यूपी में रहेगी बीजेपी की बल्ले-बल्ले


एक्जिट पोल के मुताबिक लखनऊ में बीजेपी को 40, एसपी को 27, बीएसपी को 13, कांग्रेस को 18 और अन्य को 1 प्रतिशत वोट मिल सकता है.


लखनऊ से बीजेपी की उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने हमारी मेहनत पर मुहर लगा दी है, इसके लिए जनता का धन्यवाद.


वाराणसी में बीजेपी को 45, एसपी को 21, बीएसपी को 14, कांग्रेस को 16 और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


गोरखपुर में बीजेपी को 46, एसपी को 22, बीएसपी को 10, कांग्रेस को 10 और अन्य को 11 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


ब्रजमंडल में धूम लेकिन फिरोजाबाद में थमेगा बीजेपी का विजय रथ


कानपुर में भी बीजेपी जीत दर्ज कराती दिखाई दे रही है. बीजेपी को 34, एसपी को 25, बीएसपी को 21 और कांग्रेस को 20 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


अयोध्या को इसी बार नगर निगम का दर्जा दिया गया है. अयोध्या में बीजेपी को 48, एसपी को 32, बीएसपी को 17, कांग्रेस को 2 और अन्य को एक प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


इलाहाबाद में भी बीजेपी बाजी मारती दिखाई दे रही है. बीजेपी को 49, एसपी को 25, बीएसपी को 13, कांग्रेस को 12 और अन्य को एक प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


झांसी में बीजेपी को 46, एसपी को 9, बीएसपी को 23, कांग्रेस को 18 और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


पूर्वांचल में बड़ी जीत दर्ज कर सकती है बीजेपी


आगरा में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है. बीजेपी को 52, एसपी को 12, बीएसपी को 27 और कांग्रेस को 4 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


मथुरा में बीजेपी को 50, एसपी को 7, बीएसपी को 9, कांग्रेस को 21 और अन्य को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


अलीगढ़ में बीजेपी को 46, एसपी को 24, बीएसपी को 24, कांग्रेस को तीन और अन्य को तीन प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


बरेली में बीजेपी को 49, एसपी को 20, बीएसपी को 9, कांग्रेस को 18 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


मध्य यूपी में क्लीन स्वीप कर सकती है बीजेपी


फिरोजाबाद में बीजेपी को 25, एसपी को 30, बीएसपी को 7, कांग्रेस को 7 और अन्य को 30 प्रतिशत वोट मिल सकता है.


मुरादाबाद में बीजेपी को 47, एसपी को 16, बीएसपी को 24, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


यूपी निकाय चुनाव 2017 आखिर क्यों है इतने खास


सहारनपुर में बीजेपी को 37, एसपी को 21, बीएसपी को 27, कांग्रेस को 13 और अन्य को 30 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


मेरठ में बीजेपी को 47, एसपी को 16, बीएसपी को 24, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


एक्जिट पोल के बाद माना जा सकता है कि जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभी तक के कार्यकाल पर मुहर लगा दी है और योगी अपनी इस परीक्षा में पास हो गए हैं.