लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो अपने नए बंगले में गृह प्रवेश कर लिया और भोज भी दे दिया, लेकिन उनके मंत्रियों को अब तक घर नसीब नहीं हुआ है. डिप्टी सीएम केशव मौर्या अब शिवपाल यादव वाला और दिनेश शर्मा को आज़म खान वाला मकान मिला है.


मुख्यमंत्री के बंगले से 100 कदम दूरी पर 7 कालिदास मार्ग है. चुनाव के पहले तक यहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का दरबार सजा करता था, लेकिन अब बंगले की मरम्मत कर उसे उसके नए मालिक यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लिए तैयार किया जा रहा है.


वहीं 3 विक्रमादित्य मार्ग का एक बंगला में अब उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रहेंगे. पहले ये बंगला केशव प्रसाद मौर्य को मिला था, लेकिन उन्होंने मुआयना करने के बाद इसे लेने से मना कर दिया. इसमें लगातार पांच साल तक अखिलेश सरकार में सबसे ताकवर मंत्री रहे आजम खान रहा करते थे.


कहीं कहीं नई नेम प्लेट भी लग गई है. जैसे 9, राजभवन कॉलोनी के बंगले पर कानून मंत्री बृजेश पाठक की नेम प्लेट तो 2 एन एम आर पर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री का नाम लिखा जा चुका है, वैसे ही 4 गौतम पल्ली का बंगला मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह के नाम किया गया है.


इसके अलावा यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को 8 कालिदास मार्ग मिला है, जिसमें कभी रघुराज प्रताप सिंह यानी राजा भैया रहा करते थे. महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को 8 राजभवन कॉलोनी, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना को 10, कालिदास मार्ग, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को 11 मॉल एवेन्यू कॉलोनी और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना को 16 कालिदास मार्ग का बंगला आवंटित हुआ है.


शुभ मुहूर्त के चक्कर में सीएम योगी आदित्यनाथ को 10 दिनों तक गेस्ट हाउस में रहना पड़ा और अब अधिकतर मंत्री चाहते हैं कि वो भी नवरात्र के मौके पर किसी न किसी तरह से अपने नए बंगले में गृह प्रवेश कर लें. इसीलिए नए बंगलों में रंग रोगन और साफ सफाई करवाने की होड़ भी मची है.