वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे और यहां चार घंटे 35 मिनट के ठहराव के दौरान वह कुल चार योजनाओं की आधारशिला रखने के साथ एक योजना का लोकार्पण करेंगे. साथ ही, वह डीरेका में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन को प्राप्त प्रोटोकाल में यह जानकारी दी गयी है.



हेलीकॉप्टर से 11 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


अपर जिला अधिकारी (प्रोटोकॉल) विद्या शंकर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कल वायुसेना के विमान से पूर्वाह्न 10.35 बजे बाबतपुर हवाईअड्डे पर उतरेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से 11 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे.


सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार पहुंचेंगे. वहां वह सर सुंदर लाल अस्पताल के अंग के रूप में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर के साथ अत्याधुनिक शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, आईएमएस बीएचयू की आधारशिला रखेंगे.


विद्या शंकर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता भवन में ही पीएम मोदी बीएचयू में चल रहे आठ दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत मनोज जोशी निर्देशित चाणक्य नाटक का मंचन देखेंगे और उसके कलाकारों से संवाद करेंगे.


सिंह ने बताया कि मोदी बीएचयू से कार से कबीर नगर पहुंचेंगे. वह वहां वाराणसी शहर में व्यवस्थित बिजली आपूर्ति के लिए आईपीडीएस द्वारा करायी जा रही भूमिगत केबलिंग और हृदय योजना के अंतर्गत हैरिटेज लाइटिंग के कार्यों का निरीक्षण करेंगे.


क्रॉफ्ट म्यूजियम सेंटर का उद्घाटन


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कबीर नगर से कार से ही डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) ग्राउंड पहुंचेंगे. वहां वह 150 बेड वाले ईएसआईसी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं बीआरएस हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे और वस्त्र मंत्रालय के ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर एवं क्रॉफ्ट म्यूजियम सेंटर का उद्घाटन करने के साथ कुछ योजनाओं व कार्यक्रमों की लॉन्चिंग करेंगे.


सिंह ने बताया कि मोदी डीरेका ग्राउंड पर ही बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री डीरेका हेलीपैड से हेलीकॉफ्टर से बाबतपुर जाएंगे, जहां से अपराह्न 3.10 बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.




भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे PM मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी अपने एक दिनी दौरे में आज भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. इस दौरान वह अपना संदेश देने के अलावा कार्यकर्ताओं के भी मन की बात सुनेंगे.


बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में यह संभवत: पहला अवसर होगा, जब कोई प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेगा. इससे निश्चित रूप से अनूठा संदेश जाएगा. संवाद के दौरान तीन सौ प्रशिक्षित लोगों की टीम कार्यकर्ताओं को कैशलेस लेनदेन का तरीका भी सिखाएगी.


वाराणसी पहुंच गयी करीब 300 बाइक की खेप


डीरेका मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए 26 हजार कुर्सियां लगायी गयी हैं. सभास्थल पर 17 ब्लॉक इस तरह बनाये गये हैं कि सुरक्षा व आवागमन में कोई दिक्कत न हो. इस बीच कमल संदेश यात्रा की करीब 300 बाइक की खेप वाराणसी पहुंच गयी है. इन्हें शिवपुर क्षेत्र के एक शोरूम में रखा गया है. आचार्य ने बताया कि पीएम के दौरे में इन बाइकों के वितरण का कार्यक्रम नहीं हैं.


चार पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को एक-एक बाइक दिये जाने की योजना


आपको बता दें कि प्रदेशभर में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को देने के लिए 1650 बाइक खरीदी गयी हैं. काशी प्रांत के 15 जिलों में कुल 72 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के चार पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को एक-एक बाइक दिये जाने की योजना है.