2019 के लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा एसपी-कांग्रेस का गठबंधन: गुलाम नबी आजाद
एबीपी न्यूज | 04 Feb 2017 09:44 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक लोकदल अगर दो दिन का सब्र कर लेता तो लोकदल भी सपा कांग्रेस के गठबंधन में होता. साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 में भी सपा-कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा. यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी ने खुलासा करते हुए कहा कि एक ऑपशन बसपा भी साथ रहती लेकिन वो नहीं मानी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सपा कांग्रेस अलग-अलग लड़ती तो फायदा बीजेपी को होता. गुलाम नबी आजाद आज गाजियाबाद में सभा करने आये थे. आपको बता दें कि यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है.